कोरबा,15 जुलाई 2023 (घटती-घटना)।छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति संवर्धन सेवा समिति द्वारा प्रेस वार्ता में 17 जुलाई को लोकपर्व हरेली तिहार के आयोजन पर दी विस्तृत जानकारी द्य इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह प्रधान ने बताया के 17 जुलाई को छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर कोरबा में हरेली तिहार का आयोजन किया गया है द्य इस दौरान छत्तीसगढ़ महतारी के पूजा के साथ साथ किसान के द्वारा खेती करने के औजारों की भी पूजा की जायेगी साथ ही गेड़ी दौर, नारियल फेंक और फुगड़ी प्रतियोगिता भी रखा जाएगा । इस आयोजन के दौरान छत्तीसगढ़ी संस्कृति कला लहर गंगा के संचालक पुरानी साहू द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी एवं छत्तीसगढ़ महतारी आरती भजन का भी विमोचन किया जायेगा । उन्होंने सभी शहरवासियों से आग्रह किया है के कार्यक्रम में अधिक से अधिक आकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं । इस दौरान संस्था के पदाधिकारी हरीश चंद्र निषाद,भोजराम रजवाड़े, घनश्याम श्रीवास,रजनीश निषाद,श्रीमती कुसुम दिवेदी,श्रीमती अमृता निषाद ,श्रीमती मंहत एवं अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे ।
Check Also
अंबिकापुर@सडक पर लड़ रहे मवेशी ने ग्रामीण को कुचले,मौत
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। ग्राम पर्री के टिकरा के पास रविवार की शाम को …