विकासखंड में 130 बच्चों को घर व स्कूलों में जाति प्रमाण पत्र किया गया वितरण
लखनपुर,14 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशानुसार एसडीएम बीआर खांडे के नेतृत्व में 14 जुलाई दिन शुक्रवार की सुबह लगभग 11:00 बजे जनपद कार्यालय के सभाकक्ष में जाति प्रमाण पत्र तूहर द्वारा अभियान को लेकर प्रशिक्षण आयोजित की गई थी। जिसमे लखनपुर विकासखंड के और संकूल समन्वयक, प्राथमिक व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक, विकासखंड के समस्त प्राचार्यो को प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा जाति प्रमाण पत्र तुहर द्वार अभियान के तहत प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण के दौरान अव्यवस्था देखने को मिला। जहां कुछ प्रशिक्षणार्थी खड़े रहे तो कुछ जमीन पर बैठे बैठकर प्रशिक्षण ग्रहण किया। अव्यवस्था को लेकर प्रशिक्षणार्थियों में रोष व्याप्त रहा। प्रशिक्षण देने के दौरान एसडीएम बीआर खंडे तहसीलदार श्रीमती गरिमा ठाकुर खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह सहायक खंड शिक्षा अधिकारी मनोज तिवारी मौजूद रहे। इसी तारतमय में लखनपुर विकासखंड में 13 व 14 जुलाई को जाति प्रमाण पत्र तूहर द्वार अभियान के तहत श्रीमती गरिमा ठाकुर खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह, पटवारियों, प्रधान पाठकों, प्राचार्य द्वारा बच्चों को व उनके अभिभावकों को जाति प्रमाण पत्र घर पहुंच प्रदान किया गया। लखनपुर विकासखंड में अब तक जाति प्रमाण पत्र तुहर द्वार अभियान के तहत लखनपुर विकासखंड में 130 जाति प्रमाण पत्र बच्चों और उनके अभिवावको को वितरण किया गया है। घर पहुंच जाति प्रमाण पत्र मिलने पर बच्चों और उनके अभिभावकों के द्वारा खुशी जाहिर करते हुए छत्तीसगढ़ शासन ,सरगुजा कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बी आर खांडे ने बताया कि सरगुजा कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी बच्चों को जाति प्रमाण पत्र तोहर द्वारा अभियान के तहत बच्चो घर पहुंच जाति प्रमाण पत्र प्रदान करना है।जिसे लेकर संकुल समन्वयक प्रधान पाठक प्राचार्यों को प्रशिक्षण दिया गया। लखनपुर बड़ा ब्लॉक होने के कारण प्रशिक्षणार्थियों की संख्या ज्यादा होने पर अव्यवस्था की स्थिति निर्मित हो गई हालांकि सभी को विस्तृत रूप से चर्चा कर प्रशिक्षण दिया गया है। और सवालों के जवाब भी दिए गए।
बीआर खांडे
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व
इस संबंध में लखनपुर तहसीलदार श्रीमती गरमा ठाकुर ने बताया कि जाति प्रमाण पत्र त्यौहार द्वारा अभियान के तहत विकासखंड में बच्चों व उनके अभिभावकों को 130 जाति प्रमाण पत्र घर पहुंचा कर प्रदान किया गया है।
श्रीमती गरिमा ठाकुर
तहसीलदार
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …