Breaking News

अम्बिकापुर,@बच्चों ने बालसभा में कहा पुस्तक के साथ-साथ कॉपी भी दे सरकार

Share


अम्बिकापुर,14 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। यूनिसेफ, छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला एवं वसुधा महिला मंच अम्बिकापुर द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला घासीदास वार्ड, केदारपुर, अम्बिकापुर में बाल सभा आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला के मंगल पांडेय ने बताया कि यूनिसेफ के सहायता से छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला छत्तीसगढ़ में जमीनी स्तर पर कार्यरत सामाजिक संस्थाओं का संगठन है, जो बच्चों के मुद्दों पर निरंतर कार्य कर रहा है। साथ ही भारत के संविधान में बच्चों के जो अधिकार वर्णित हैं, उन्हें सहज और सरल भाषा में बच्चों को बताया गया। वरिष्ठ समाज सेविका वंदना दत्ता ने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं, उनके विकास एवं उनके अधिकारों की रक्षा करना हम सब का बुनियादी कर्तव्य है। बच्चों ने स्कूल में सामूहिक चर्चा के दौरान यह भी कहा कि पुस्तक के साथ-साथ स्कूल में कॉपी भी दिया जाए। बच्चों के मांग पर तत्काल वसुधा मंच द्वारा कॉपी-पेन बच्चों को उपलब्ध कराया गया। तथा बच्चों के मांग को शासन स्तर तक पहुंचाने की बात कही गई। सरगुजा संभाग में सामाजिक संगठनों के द्वारा बाल सभाएं आयोजित कर बच्चों से उनके मुद्दे चिन्हांकित किये जा रहे हैं, अभियान समाप्ति पश्चात यूनिसेफ एवं छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला एवं छत्तीसगढ़ के सामाजिक संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप में बच्चों के मुद्दों को लेकर विभिन्न राजनैतिक दलों से मिल कर इसे घोषणा पत्र में डालने तथा आगामी समय में बच्चों के मुद्दों पर प्रमुखता से कार्य करने की मांग की जायेगी। बालसभा को सफल बनाने में वसुधा महिला मंच की अनुभा डबराल, चैती अग्रवाल, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केदारपुर के प्रधानपाठक श्रीमती पूनम जायसवाल, अवध कुमार गुप्ता, प्रिया सिंह, अदिति पांडेय, भारती सिंह का सराहनीय सहयोग रहा।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply