लखनपुर@खाद्य मंत्री अमरजीत भगत लखनपुर अधिवक्ता संघ के स्वागत कार्यक्रम में किये शिरकत

Share

लखनपुर 26 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)।छत्तीसगढ़ के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत आज सरगुजा जिले के विभिन्न विकास खंड के दौरे पर थे जहां आज वह अपने बौरी पारा अंबिकापुर निवास से लखनपुर होते हुए उदयपुर विकासखंड के ग्राम महेशपुर धाम पहुंचकर शिव मंदिर के पास श्री गणेश महायज्ञ में शामिल होकर विधिवत पूजा अर्चना किये साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए लखनपुर के ग्राम केवरा स्थित तहसील कार्यालय प्रांगण में अधिवक्ता संघ स्वागत कार्यक्रम में शिरकत किये। जहां अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के द्वारा फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान खाद्य मंत्री अमरजीत भगत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संविधान दिवस की बधाई दी तथा लोगों की समस्याएं सुन त्वरित निराकरण किया गया। लखनपुर अधिवक्ता संघ के द्वारा तहसील कार्यालय में सिविल कोर्ट लगाए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।जिस पर खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत ने अधिवक्ता संघ को आश्वासन देते हुए कहा कि इस विषय पर क्षेत्रीय विधायक व पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से चर्चा करेंगे।तथा कुछ किसानों के द्वारा रकबा शून्य होने तथा कम करने को लेकर शिकायत की गई। जिस पर मंत्री अमरजीत भगत ने एसडीएम अनिकेत साहू को जांच कर त्वरित निराकरण करने का निर्देश दिया है। साथ ही खाद मंत्री अमरजीत भगत ने मंच से लोगों व किसानों को अपना व्हाट्सएप नंबर शेयर करते हुए कहा कि किसी भी तरह की कोई समस्या होने पर तत्काल उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से अवगत कराएं जिसका त्वरित निराकरण किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरेंद्र पांडे, गप्पू खान, मुकेश सिंह ,ताहिर नूर, सबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेंद्र साहू अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी, एसडीएम अनिकेत साहू एसडीओपी अखिलेश कौशिक थाना प्रभारी संदीप कौशिक, सरपंच सचिव सहित किसान व ग्रामीण जन मौजूद रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply