सूरजपुर,13 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। शिक्षा सत्र के प्रारंभ में समस्त शाला में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाया जाता है इसी तारतम्य में जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन सिंह मरावी ने ग्राम पंचायत हरिहरपुर के हाई स्कूल के शाला प्रवेश उत्सव में बतौर मुख्यातिथि शामिल रहे। हरिहरपुर हाई स्कूल शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के दौरान बच्चों को फूल माला के साथ मिठाई खिलाकर शाला प्रवेश कराया गया।
बता दें कि जुलाई महीना शाला प्रवेश उत्सव का समय है प्रत्येक दिन कहीं न कहीं विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा अपनी सुविधानुसार शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाता है इसी कड़ी में शासकीय हाईस्कूल हरिहरपुर में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमें शामिल जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मरावी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा आज जो छात्र है वे कल का भविष्य है, हमारे देश के अमूल्य धरोहर है। छात्र इसी विद्यालय में पढ़कर आज देश की रक्षा कर रहे हैं, इसी स्कूल में पढ़कर आईएएस ऑफिसर बनेंगे, कलेक्टर, एसपी, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद तक बन सकते हैं। आगे श्री मरावी ने कहा अभी विद्यालय जिस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आते हैं उसे मन लगाकर पूरा करना है मंजिल दूर नहीं है आपको लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ना है, आपकी बड़ी सोच आपको आगे ले जाने में मदद करेगी इसी संबोधन के साथ बालक बालिकाओं को सस्नेह शुभकामनाएं प्रेषित किये।
जो आया है एक दिन जाएगा, प्रकृति के नियम को स्वीकार करना पड़ेगाःशिवभजन मरावी
जो आया है वह एक दिन जाएगा, प्रकृति के नियम को स्वीकार करना पड़ेगा यह बात शिवभजन मरावी ने प्रधान पाठक श्याम बिहारी के सेवानिवृत्त होने पर विदाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी ने कहा हम सब धरती मां के पुत्र हैं, हमारा काम हमारा कर्म ही प्रधान है जैसे आज हमारे शिक्षक स्कूल से सेवानिवृत्त होकर घर गए हैं वहां पर उनका सामाजिक कार्य या किसी भी सर्वजनिक कार्य में उतना ही जिम्मेदारी उनको बड़ा करते रहेगा। प्रधान पाठक श्याम बिहारी ने अपना पूरा जीवन शैक्षिक कार्यों में दे दी। इतना दिन से शिक्षक रूप में सभी बालक बालिकाओं को उन्होंने शिक्षा प्रदान की। यह भावुक भरा पल था लेकिन क्या करें यह परंपरा है एक दिन जो आया है वह निश्चित रूप से जाएगा, कुछ लेकर नहीं आए हैं और न ही कुछ लेकर जाएंगे।
इस दौरान आदिवासी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शिवभजन मराबी, विधानसभा आईटी सेल की विधानसभा अध्यक्ष हरि कुशवाहा, बीपी गुप्ता, करमचंद गुप्ता, तारा सरपंच चंदन गुप्ता, ज्योति बीडीसी, श्याम बिहारी जोधपुर, भोपाल, राजाराम, रामबली, जय सिंह, हेमंत खान, अचार्य रामधन रजवाड़े तथा समस्त युवा नौजवान, छात्र छात्राएं एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …