सूरजपुर@बिश्रामपुर के निजी छात्रावास में एक बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

Share


सूरजपुर ,12 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। सूरजपुर जिले के विश्रामपुर सतपता स्थित बीएल छात्रावास में बीती रात एक 12 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सामने आ रही है। घटना के बाद कमरे में सर्प देखे जाने से छठवीं कक्षा में पढ़ने वाले इस छात्र की सर्पदंश से मौत होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। बच्चे को बेहोशी हालत में लेकर छात्रावास प्रबंधन सुबह जिला चिकित्सालय उपचार कराने पहुंची जहां पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । इस मामले में बच्चे के परिजनों ने छात्रावास प्रबंधन के ऊपर जानबूझकर लापरवाही का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि विश्रामपुर सतपता स्थित कार्मेल कान्वेंट स्कूल में कक्षा 5 वी में अध्ययनरत छात्र विवेक पटेल सूरजपुर जिले के प्रतापपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत डाडकरवा का रहने वाला था, इसके परिजनों द्वारा स्कूल के बगल में ही बीएल नामक एक निजी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने प्रवेश दिलाया गया था, छात्रावास में हुए इस बच्चे की मौत से जिले में सनसनी फैल गई है, वही छात्रावास प्रबंधन के ऊपर मामले को गंभीरता से लेकर जांच की मांग की जा रही है। बताया जा रहा है कि बिश्रामपुर क्षेत्र में दो निजी बड़े स्कूलों का संचालन होने से पूरे इलाके में मनमाने ढंग से कई छात्रावास का संचालन पिछले कई वर्षों से हो रहा है। लेकिन आज तक प्रशासनिक दृष्टि से इनकी मनमानी पर अंकुश नहीं लगाया जा सका है। फिलहाल इस मामले में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया तो ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही गांव में मातम पसरा है । छात्र विवेक के इस संबंध में निष्पक्ष जांच के लिए कलेक्टर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर एक लिखित ज्ञापन सौंपा है उन्होंने ज्ञापन में बताया है कि बि.एल हास्टल अधिक्षक विश्रामपुर के द्वारा जानबूझ कर लापारवाही पूर्वक बच्चे कि जान लिया गया मेरा भर्ती भतीजा विवेक पटेल कक्षा 5वी का छात्र था। जो बि. एल हास्टल विश्रामपुर में रहता था। दिनांक 11-07-03 को बच्चे का तबीयत रात में खराब हुआ दिनांक 12-07.023 को सुबह 07 बजे हम लोगों को सूचना दिया गया हास्टल के कर्मचारी द्वारा सुबह 7 बजे जिला हॉस्पिटल बच्चे को लाया गया जहां उसका मृत्यु हो गया समय रहते अगर हमको सूचना मिला होता तो हो सकता हैं कि हमारा बच्चा बच गया होता। मुझे लगता है कि हास्टल अधिक्षक के लापारवाही से ही हमारे बच्चे कि जान गई है। आवेदन पर सहानभूति पूर्वक विचार करते हुए निष्पक्ष जांच करने की मांग की है


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply