अम्बिकापुर,12 जुलाई 2023 (घटती-घटना)।3 किलो गांजे के साथ कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी शहर के खैरबार स्थित पुलिया के पास खड़ा होकर गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस 11 जुलाई को पेट्रोलिंग पर निकली थी। इस दौरान टीम को मुखबिर से जानकारी मिली की खैरबार रोड स्थित नहर पुलिया के पास एक व्यक्ति झोला में गांजा रखकर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उसके पास रखे झोले की तलाशी ली तो झोले में तीन किलो गांजा पाया गया। जिसकी कीमत 60 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने गांजा जब्त कर आरोपी विक्रम गढ़वाल उफऱ् चमरू पिता रुपसाय गढ़वाल उम्र 40 वर्ष निवासी खैरबार पुराना पंचायत भवन के पास को गिरफ्तार कर थाने ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग, सहायक उप निरीक्षक मनोज उपाध्याय, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक इदरीश खान, रुपेश महंत, अमित राजवाड़े, कुंदन सिंह, सैनिक राकेश कुशवाहा शामिल रहे।
