-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गंवा 11 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत खड़गंवा के समुदायिक भवन में पट्टा वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक विनय जायसवाल ने इस दौरान खड़गवां तहसील कार्यालय क्षेत्र नदी उस पार में पदस्थ पटवारी सुदामा साहू की ग्रामीणों ने लिखित शिकायत की. ग्रामीणों ने विधायक विनय जायसवाल को बताया कि राज्य सरकार की योजनाओं को जमीनी रूप देने में पटवारी ग्रामीणों से प्रतिकार्य में 10 हजार रुपए रिश्वत लेता है ग्रामीणों की लिखित शिकायत पर मनेंद्रगढ़ विधायक ने पटवारी को कड़ी फटकार लगाई और मौके पर उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नयन तारा सिंह तोमर को तत्काल कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए, इस तरह का कोई ये नया मामला नहीं है इस पटवारी के द्वारा मंगोरा ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन उच्च स्तरीय पुल के निर्माण कार्य के एप्रोच निर्माण कार्य में किसानों की अधिग्रहण गई भूमि के मुआवजा राशि में भी पुल निर्माण कार्य में लगे इंजिनियर और हल्का पटवारी के द्वारा किसानों से मुआवजा राशि के एवज में लाखों रुपए की राशि की मांग की जा रही है इसकी भी शिकायत किसानों ने की थी जिसकी जांच नहीं हुई और मामला ठंडे बस्ते में चला गया।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …