खड़गंवा 11 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। पोड़ी बचरा क्षेत्र में पोड़ी मुख्यालय में मोबाइल दुकान संचालक पति और पत्नि के द्वारा मारपीट के मामले में खड़गवां पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मारपीट करने के आरोप में मोबाइल दुकान संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मारपीट की शिकार हुई आदिवासी भाई बहन के मामले में फरार दुकान संचालक की आरोपी की पत्नि बिंदू ठाकुर की तलाश जारी है , पुलिस टीम फरार महिला की सरगर्मी से तलाश कर रही है मामले की जानकारी से बताया कि थाना क्षेत्र के पोडी बचरा के रहने वाले उमेश ठाकुर ने बीते गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार पैसों को लेकर विवाद हुआ था अपनी पत्नी के साथ मिलकर दुकान में आए भाई बहन को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की थी. पीड़ितों ने शुक्रवार को खड़गवां थाने में मामला दर्ज कराया. मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने मारपीट करने वालो की पहचान की और महज 24 घंटे में मारपीट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया पुलिस मामले में आरोपी पत्नि की तलाश कर रही है।
सूत्रों से जानकारी भी प्राप्त हो रही है कि आरोपी महिला पूर्व में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की पोड़ी बचरा मंडल में उपाध्यक्ष पद पर थी और वर्तमान में महिला बिहान योजना समूह में कार्यरत हैं बिहान योजना का मूल उद्देश्य है कि महिलाओं को सशक्त कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस योजना को लागू किया गया है मगर उसी समूह में कार्यरत महिला के द्वारा आदिवासी महिला को बंधक बनाकर कर मारपीट किया गया है।इस तरह के कृत करने वालो को राजनीति संरक्षण भी दिया जा रहा है। और मारपीट करने वाले दो आरोपीओ को बचाने के लिए आदिवासी पीडिता के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है और उन्हें आपसी समझौता करने के लिए हर तरह से मजबूर किया जा रहा है। जबकि गुरुवार को हुई घटना में खड़गवां पुलिस ने धारा 354, 354ख,294,506,323,355,34,(1) के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …