अम्बिकापुर@कांवर यात्रा को लेकर आईजी-एसपी ने रूट का किया निरीक्षण

Share


अम्बिकापुर,11 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवरिया सेवा संघ अंबिकापुर के तत्वावधान में कांवरिया पद यात्रा का आयोजन 13 जुलाई को किया जाना है। कांवर यात्रा शहर के शंकर घाट से जल उठाकर श्रद्धालु पैदल यात्रा कर कैलाश गुफा के लिए रवाना होंगे। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में शिव भक्तों को शामिल होने की संभावना को देखते हुए आईजी रामगोपाल गर्ग व पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा द्वारा कांवर यात्रा से पूर्व रूट का निरीक्षण किया गया।
रूट निरीक्षण से पूर्व पुलिस अधीक्षक द्वारा कांवरिया सेवा संघ की बैठक लेकर कांवर यात्रा के दौरान होने वाली परेशानियों के बारे में अवगत हुए एवं यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर कांवरिया सेवा संघ से चर्चा करते हुए सभी आवश्यक सुझाव पर तत्काल सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। 13, 14 एवं 15 जुलाई को भारी संख्या में जिले के आमनागरिक रात से ही कांवर यात्रा के लिए शंकरघाट से जल लेकर लुचकी घाट होते हुए चंद्रा रघुनाथपुर एवं बतौली तक पैदल यात्रा करते हैं। बतौली थाना क्षेत्र में कांवरियों के रुकने की व्यवस्था, आवश्यक उपचार की व्यवस्था एवं सुरक्षा के तगड़े प्रबंध किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रैफिक डीएसपी कामता सिंह दीवान एवं यातायात प्रभारी जयराम चेरमाको को कांवर यात्रा रूट में भारी वाहनों के रूट को डाइवर्ट करने एवं किसी आकास्मात दुर्घटना को रोकने प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। रूट के सभी थाना, चौकी प्रभारियों को कांवर यात्रा के दौरान चाक चौबंध सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु भी निर्देशित किया गया हैं। बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, अनिल जायसवाल एवं कांवरिया सेवा संघ के सदस्य एवं पुलिस स्टाप शामिल रहे।
श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसलिए शंकरघाट रामानुजगंज रोड में भारी वाहनों के प्रवेश एवं निकासी के लिए 12 जुलाई की शाम 4 बजे से 13 जुलाई की सुबह 8 बजे तक पूर्ण प्रतिबन्ध करने के निर्देश यातायात शाखा एवं सम्बंधित अधिकारियों कर्मचारियों को दिए गए हैं, एवं रामानुनगंज रोड के साथ रामानुजगंज चौक, बंगाली चौक से लेकर खरसिया नाका तक भी इस अवधि में भारी वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबन्ध जारी रहेगा। खरसिया रोड में भारी वाहनों के आवागमन एवं निकासी पर 12 जुलाई की शाम 4 बजे से लेकर 14 जुलाई की सुबह 8 बजे तक पूर्ण प्रतिबन्ध जारी रहेगा, इस रूट में चलने वाले भारी वाहन उक्त दिनांक एवं समय तक कांवर यात्रा के दौरान इस मार्ग में नही चलेंगे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply