अम्बिकापुर,@तलवार दिखाकर लोगों को डरा धमका रहा युवक गिरफ्तार

Share


अम्बिकापुर,11 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। मणिपुर थाना क्षेत्र के बिलासपुर चौक के पास 11 जुलाई को एक व्यक्ति द्वारा तलवार लहराते हुए आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तलवार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार मणिपुर थाना पुलिस 11 जुलाई को पेट्रोलिंग पर निकली थी। इस दौरान लोगों ने जानकारी दी की बिलासपुर चौक के पास एक व्यक्ति द्वारा हाथ ेमें तलवार लेकर लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपी बाइक से भागने की कोशिश की। जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह अपना नाम गोलू उर्फ इमानुएल विश्वकर्मा पिता वीरेंद्र राम विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी गांधीनगर बताया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तलवार भी जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी मणीपुर उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक नवल दुबे, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, आरक्षक अतुल शर्मा, इम्तियाज अली शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply