अम्बिकापुर,@पहाड़ी कोरवाओं को नहीं दिया जा रहा राशन,भूखे सोने को मजबूर

Share


अम्बिकापुर,11 जुलाई 2223 (घटती-घटना)। शहर से लगे ग्राम कान्ती प्रकाशपुर में शासकीय राशन दुकान से हितग्राहियों को ग्राम सरपंच द्वारा चावल न दिये जाने की शिकायत क्षेत्र के पहाड़ी कोरवा समुदाय की महिलाओं ने मंगलवार को जनदर्शन में कलेक्टर से की है।
शिकायत में पहाड़ी कोरवा महिलाओं ने कहा कि वह सभी अंबिकापुर मुख्यालय से लगे कांति प्रकाशपुर कोरवापारा में रहने वाली हैं। ग्राम कांति प्रकाशपुर का सरपंच राजेश एक्का है तथा उसके द्वारा नियुक्त व्यक्तियों द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन किया जाता है। विगत 2 माह से वहां के निवासियों को राशन वितरण नहीं किया जा रहा है। कोरवा आदिवासी परिवार के लोग विगत 2 माह से राशन नहीं मिलने के कारण परेशान हैं। राशन नहीं मिलने से भोजन की समस्या भी उत्पन्न होने लगी है। 4 जुलाई को लुचकी तुरियापारा की प्रमिला तुरिया को सरपंच के सोसायटी से 12 बोरा चावल दिया गया है तथा अन्य व्यक्तियों को चावल न देकर यह कहकर वापस भेज दिया गया कि चावल समाप्त हो गया है इसलिए अब वितरण नहीं होगा। ग्राम वासियों को चावल नहीं मिलने से अनेक परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है तथा उनके बच्चों को भूखों सोना पड़ता है। भारी संख्या में जनदर्शन में पहुंची कोरवा महिलाओं ने काम की प्रकाशपुर के सरपंच के विरुद्ध उचित कार्रवाई किए जाने व राशन दिलाए जाने की मांग की है।


Share

Check Also

एमसीबी,@भाजपा के स्थापना दिवस की तैयारियों का मंत्री श्याम बिहारी ने लिया जायजा और की विस्तृत चर्चा

Share विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रही …

Leave a Reply