अम्बिकापुर,11 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। नगर निगम आयुक्त द्वारा अपमान जनक व्यवहार करने का आरोप लगाकर मंगलवार को कांग्रेस नेताओं को निगम परिसर में धरना पर बैठना पड़ा। इस दौरान नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम महापौर को ज्ञापन सौंपकर निगम आयुक्त को हठधर्मी अधिकारी बताते हुए इन्हें तत्काल यहां से अन्यत्र स्थानांतरिक करने की मांग की है। अंबिकापुर के विधायक प्रतिनिधि दिलीप धर के साथ अपमान करने का मामला सामने आया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि विगत दिवस नगर पालिक आयुक्त भगवानपुर क्षेत्र में शासकीय प्रयोजन के लिए खुली भूमि की तलाश में भ्रमण पर थी। जानकारी मिलने पर मैं वहां पहुंचा। इस दौरान मैं कुछ पूछ पाता इससे पहले निगम आयुक्त ने मुझे देखते ही बोली कि तुम कौन, मैंने कहा की मैं विधायक प्रतिनिधि हूं। मैडम ने कहा कि क्या चीज के प्रतिनिधि हो?। मैंने जवाब दिया कि मैं उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव का प्रतिनिधि हूं। साथ ही मैंने अपना परिचय सचिव जिला कांग्रेस तथा बंग समाज के अध्यक्ष के रूप में भी बताया। इसके बावजूद भी आयुक्त ने मुझे तुम निकलो कह कर अपमानित किया। मेरे बार-बार निवेदन के बाद भी आयुक्त अपने नगर निगम अमले के सामने तिरस्कृत भाव से बाहर निकलो बाहर निकलो तुम किसी के भी प्रतिनिधि हो यहां पर किसी की भी जरूरत नहीं है। इसके बाद में वापस आ गया। निगम आयुक्त द्वारा अपमानजनक व्यवहाकर किए जाने से नाराज विधायक प्रतिनिधि दिलीप धर ने कांग्रेस पदाधिकारी सहित कई कार्यकर्ताओं के साथ निगम कार्यालय पहुंचेकर धरना पर बैठ गए। इस दौरान नाराज नेताओं ने महापौर अजय तिर्की, छत्तीसगढ़ श्रम आयोग के अध्यक्ष शफी अहमद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, द्वितेन्द्र मिश्रा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर निगम आयुक्त को हठधर्मी अधिकारी बताते हुए इन्हें तत्काल यहां से अन्यत्र स्थानांतरिक करने की मांग की है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …