कोरबा,@सभी समाज के लोग मेरे अपने, सभी का ध्यान रखना मेरा कर्तव्य

Share


कोरबा,10 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। कोरबा विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि चाहे प्रदेश मे हो या फिर शहर की सरकार, सिर्फ कांग्रेस की सरकार ही जनता के प्रति जवाबदेही होकर सबका का ध्यान रखती है। साढ़े चार सालों में कांग्रेस की सरकार ने अंतिम व्यक्ति के विकास के बारे में सोचा और ऐसी योजनाएं निकाली जिससे अंतिम व्यक्ति भी मुख्यधारा में आ सकें। सभी समाज के लोग मेरे अपने है और सबका ध्यान रखना मेरा कर्तव्य भी है। श्री अग्रवाल संध्या 05.00 बजे वार्ड क्र. 25 सुभाष ब्लॉक अयप्पा मंदिर के पास 20 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण करते समय उक्त बातें कही।श्री अग्रवाल ने कहा कि कुछ माह पूर्व अयप्पा समाज के लोगों ने अयप्पा मंदिर के पास सामुदायिक भवन की मांग की थी। उनकी मांग पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 18.80 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की और इतने कम समय में यह भवन तैयार हो गया। मुझे विश्वास है कि यह भवन बहु उपयोगी साबित होगा और समाज के लोगों को फायदा होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि हमारे कोरबा विधायक एवं राजस्व मंत्री ने विशाल हृदय दिखाते हुए सभी समाज के लोगों का ध्यान रखा और अब लगभग सभी समाज के लोगों के पास अपना भवन है और ये सभी भवन सुख में, दुख में, उत्सव में काम आ रहा है और लोगों के किराए का अतिरिक्त खर्च भी बच रहा है। उन्होने कहा कि श्री अग्रवाल कोरबा के विकास को नई ऊंचाई तक पहुंचने के साथ साथ सभी वर्गों का ध्यान रखा ।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply