अम्बिकापुर,10 जुलाई 2023 (घटती-घटना)।. नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ की राज्य स्तरीय बैठक में प्लेसमेंट, ठेका पद्धति एवं अन्य एजेण्डा पर संजय ऐडे प्रदेश अध्यक्ष प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ की अध्यक्षता तथा संभाग पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों की उपस्थिति में निकाय अध्यक्ष तथा प्लसेमेंट कर्मचारियों की बैठक अम्बिकापुर में संपन्न हुई। 8 जुलाई को मुख्यमंत्री का दौरा अम्बिकापुर में था, उक्त कार्यक्रम में महासंघ की और से प्रदेश अध्यक्ष एवं पांचों संभागाध्यक्ष मुख्यमंत्री के समक्ष ज्ञापन सौंपा जाना था। किन्तु रायपुर में बारिश होने के कारण मुख्मंत्री का अम्बिकापुर दौरा रद्द हुआ। जिसके कारण महासंघ द्वारा अजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (कॅबिनेट मंत्री दर्जा) से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौपा गया एवं अपनी मांगो से अवगत कराया गया। अजय अग्रवाल के द्वारा मुख्यमंत्री को महासंघ की मांग के संबंध में अवगत कराते हुये विचार विमर्श करने का पूर्ण रूप से आश्वासन दिया गया। यदि निकाय में प्लेसमेंट, ठेका पद्धति को हटाते हुये कर्मचारियों को सीधा भुगतान किया जाता है तो शासन को सम्पूर्ण प्रदेश में 210 करोड़ की सालाना बचत होगी।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …