अम्बिकापुर 10 जुलाई 2023(घटती-घटना)। ऑनलाइन ठगी के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को भोपाल से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार अखिलानंद राजवाड़े कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर का रहने वाला है। 13 मई 2023 को एसबीआई बैंक का कर्मचारी बताकर एक अज्ञात व्यक्ति अखिलानंद के मोबाइल पर फोन कर लोन कार्ड बंद करने की बात कही। इसके झांसे में आकर ओटीपी बता दिया और इसके खाते से 5 लाख 99 हजार 5 सौ रुपए की ऑनलाइन ठगी हो गई थी। वह मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया था। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही थी। विवेचना के दौरान साइबर सेल से तकनिकी जानकारी प्राप्त कर संयुक्त पुलिस टीम को आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु भोपाल मध्यप्रदेश रवाना किया गया था। संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ठगी के मामले में उपयोग किए गए खाते के अनुसार खाताधारक चंदन पंथी पिता खूबचंद पंथी उम्र 39 वर्ष साकिन वेयर हाउस के सामने शिवनगर भोपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह बताया कि एक अन्य युवक विकास पासी के माध्यम से कमीशन राशी के लालच में बैंक खाता खुलवाकर अपना बैंक खाता एवं एटीएम कार्ड घटना कारित करने वाले अन्य आरोपियों को प्रदान करता है। मामले में पुलिस ने विकास पासी पिता फूलचंद पासी उम्र 23 वर्ष साकिन कैची छोला माता की मडिय़ा भोपाल की भी घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर कमीसन राशी के लालच में अन्य लोगों का खाता खुलवाकर खाता एवं एटीएम अन्य आरोपियों को प्रदान करना स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिय है। कार्रवाई में थाना प्रभारी अम्बिकापुर उप निरीक्षक रुपेश नारंग, सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक अनुज जायसवाल, रुपेश महंत शामिल रहे।
Check Also
जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप
Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …