सूरजपुर@पचीरा स्कूल के अतिरिक्त कक्ष के निर्माण में मनमानी की शिकायत

Share

सूरजपुर, 09 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत पचीरा स्थित शासकीय प्राथमिक पाठशाला परिसर में किए जा रहे अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य में गुणवत्ता हिननिर्माण सामग्री का उपयोग किए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने करते हुए निर्माण कार्य की जांच की मांग की है बता दें कि शासकीय प्राथमिक पाठशाला पचीरा के ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा विधायक मद से करीब ₹900000 लाख रुपए लागत के अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में निर्धारित मापदंड के अनुरूप निर्माण सामग्री का प्रयोग नहीं किया जा रहा है आरोप है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता हिन निर्माण सामग्रियों का उपयोग किए जाने के साथ की जुड़ाई कार्य की लिए तैयार किए जाने वाले मसाला में निर्धारित मात्रा से अधिक बालू का प्रयोग किया जा रहा है जिसमें पलस्तर करने के बाद भी झड़ जा रहा है वही निर्माण कार्य में निर्धारित मापदंडों को अनदेखी करने का आरोप लगाया गया वही ग्रामीणों ने सूरजपुर कलेक्टर से कार्य की निप क्षजांच कराते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply