Breaking News

अम्बिकापुर@जल संसाधन विभाग के निविदा प्रणाली से ठेकेदार संघ नाराज

Share


अम्बिकापुर,01 जुलाई 2023(घटती-घटना)। सरगुजा संभाग के ठेकेदार संघ ने जल संसाधन विभाग द्वारा निकाली जा रही निविदा नीति पर सवाल उठाया है। ठेकेदार संघ का आरोप है कि जल संसाधन विभाग बाहरी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए निविदा नीति में मनमानी तरीके से परिवर्तन किया है। सरगुजा संभाग के ठेकेदार संघ का कहना है कि बाहर की कंपनियों को लाभ पहुंचाने के मंसूबे से जल संसाधन विभाग द्वारा निविदा नीति में परिवर्तन करते हुए अब एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है। जबकि जिस ठेकेदार के पास एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट नहीं है उसे निविदा भरने की प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि इस नए नियम के लागू होने के बाद संभाग के सभी ठेकेदार अब जल संसाधन विभाग द्वारा निकाले जाने वाली निविदा प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे। जिसके विरोध में अब सरगुजा संभाग ठेकेदार संघ मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप पुराने नियम को लागू करने की मांग की है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply