Breaking News

बैकुण्ठपुर@करोड़ों की लागत से बनी सड़क गड्ढे में तब्दील…आवागमन में हो रही दिक्कत…नेता प्रतिपक्ष ने नपा को लिखा पत्र

Share

  • बैकुंठपुर के फव्वारा चौक से सीएमएचओ कार्यालय तक 2 साल पहले बनी सड़क गढ्डे में तब्दील
  • सड़क निर्माण के गुणवत्ता पर नहीं दिया गया ध्यान,पहले साल से ही सड़कों में आने लगे थे गढ्डे
  • नए बस स्टैंड में एक बड़ा गढ्डा बना हुआ है लोगों के लिए दुर्घटना का घर
  • पुराना बस स्टैंड में नगर पालिका का बना दुकान पापुलर होटल के लिए बना जी का जंजाल घुस रहा पानी

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 08 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। सिर्फ निर्माण कराना है जिम्मेदारी नहीं है निर्माण की गुणवत्ता के साथ निर्माण कराना बड़ी जिम्मेदारी होनी चाहिए पर ऐसा देखने को इस सरकार में नहीं मिल रहा, नगर पालिका बैकुंठपुर के फव्वारा चौक से लेकर सीएमएचओ कार्यालय बैकुंठपुर तक करोड़ों की लागत से 2021 में सड़क बनी थी जो बनने के बाद से ही गड्ढों में तब्दील होने लगी फव्वारा चौक से लेकर सीएमएचओ कार्यालय तक सड़क में दर्जनों गड्ढे हो चुके हैं अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब सड़क गुणवत्ता के साथ बनी थी तो फिर सड़क पहले साल से ही उखड़ने क्यों लगी? और दिन प्रतिदिन सड़क की हालत खराब होती जा रही है। करोड़ो रुपए खर्च कर एक चमचमाती सड़क बनने तक ही देखी गई अब इस सड़क पर सिर्फ गड्ढे दिख रहे हैं, लोगों का आवागमन में दिक्कत आ रही है पर किस और जिम्मेदार विभाग व अधिकारियों का ध्यान नहीं है जिसे लेकर नगर पालिका सीएमओ को नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने पत्र लिखकर सड़क को मरम्मत करने की मांग की है।
नेता प्रतिपक्ष अर्पणा प्रभाकर सिंह ने बताया कि बरसात शुरू होते ही कई जगह सड़कों पर पानी जमा होने के चलते सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसमें राहगीरों को कई बार गंभीर चोट लगने की संभावना बनी हुई है, इसे देखते हुए मैंने नगर पालिका अधिकारी से निवेदन करते हुए पत्र लिखा है कि जनपद के पास बहुत ज्यादा पानी का जमाव रहने के कारण सड़क पर बड़े-बड़े कई गड्ढे हो गए हैं शहर का गौरव पथ यह है इस सड़क मार्ग के अगल-बगल पर कई महत्वपूर्ण विभाग स्थापित है, इस मार्ग पर हमेशा भीड़ भाड़ बना रहता है इस समस्या का स्थाई निराकरण करने की आवश्यकता है। बैकुंठपुर शहर न्यू बस स्टैंड गेट क्रमांक एक पर भी बड़े गड्ढे हैं जिस पर छोटी दोपहिया चालक कई बार गिरकर घायल हो चुके हैं गड्ढे का मरम्मत करवाने की जरूरत है। पुराना बस स्टैंड नगर पालिका कंपलेक्स दुकान के सामने पानी का भराव रहता है, स्थानीय दुकानदारों को कई प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है बरसात के पानी का निकासी की अत्यंतआवश्यकता है वार्ड नंबर 16 में बरसात के दिनों में खुली हुई नालियां में कई प्रकार के विषैले जीव जंतु निकलकर घरों में प्रवेश करने की संभावना भय का वातावरण बना रहता है नालियों में ढक्कन लगाकर सुरक्षित करने की उपरोक्त मांगों को लेकर नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने नगरपालिका अधिकारी बैकुंठपुर कोरिया का ध्यान आकर्षण कराते हुए कार्यों को पूर्ण कराने का आग्रह किया है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply