अम्बिकापुर@संत मदर तेरेसा गोल्ड कप का शुभारंभ 23 जुलाई से

Share


अम्बिकापुर,08 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘संत मदर तेरेसा गोल्ड कप’ फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 नवापारा चर्च मैदान में सम्पन्न कराया जाएगा। प्रतियोगिता के संबंध में शनिवार को आवश्यक बैठक खेल अध्यक्ष अजय अरुण मिंज, संरक्षक जगजीत मिंज, उपाध्यक्ष विनोद एक्का तथा अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जिसमें फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 23 जुलाई 2023 को तथा समापन 20 अगस्त 2023 को करने का निर्णय लिया गया है। इस प्रतियोगिता में कुल 25 टीमों को भाग लेने की अनुमति रहेगी। प्रतियोगिता लीग पद्धति से खेला जायेगा। इस अवसर पर समिति के अन्य सदस्य पात्रिक, जॉनी, सुशील, संजय, दीपक, रवि, बिपिन, मनोज, जेवियर, संदीप, हंसराज, विकास, बसंत, उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply