अम्बिकापुर@13 को कैलाश गुफा के लिए रवाना होंगे कांवरिए

Share


अम्बिकापुर,06 जुलाई 2023 (घटती-घटना)।. प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवरिया सेवा संघ अंबिकापुर के तत्वावधान में कांवरिया पद यात्रा का आयोजन 13 जुलाई को किया जाना है। यह आयोजन पिछले 38 वर्षों से चला आ रहा है। 13 जुलाई की सुबह 5 बजे स्थानीय शंकरघाट से यात्रा प्रारंभ होकर लुचकी, चेन्द्रा, लमगांव से बतौली पहुंचेगी। यहां समस्त कावंरियां बुन्धुओं का प्रथम दिवस की यात्रा पश्चात रात्रि विश्राम एवं भोजन की व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद पुन: 14 जुलाई को कांवरिया की टोली बतौली से यात्रा प्रारंभ कर बिलासपुर, बांसाझाल होते हुए बाबा नगरी कैलाश गुफा पहुंचेगी। रात्रि भोजन पश्चात भजन संध्या एवं विश्राम की व्यवस्था संघ द्वारा किया गया है। संघ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बतायागया है कि इस यात्रा में बतौली, सीतापुर, अंबिकापुर, सूरजपुर, पत्थलगांव, बलरामपुर, रायगढ़, परसा, बरियों, लुण्ड्रा, उदयपुर, लखनपुर सहित आसपास के जिले भर से लगभग 50 से 60 हजार कांवरियों की सम्मिलित होने की संभावना है। बाहर से जल उठाने वाले कांवरियों के लिए 12 जुलाई को रात्रि भोजन एवं विश्राम की व्यवस्था स्थानीय नगर पालिका स्कूल मैदान, स्कूल रोड में की गई है। कांवरियांसेवा संघ द्वारा 12 जुलाई को शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। जो शाम चार बजे से नगर पालिका स्कूल अंबिकापुर से शहर के मुख्य मार्ग से गुजरेगी। सिजमें भव्य भगवान शंकर की झांकियों के साथ निकाली जाएगी। कांवरियों के मनोरंजन के लिए रात्रि विश्राम के दौरान बतौली में भोजन पश्चात भजन संध्या छत्तीसगढ़ एवं मप्र के कलाकारों द्वारा आयोजन किया जाएगा। इस समस्त यात्रा के दौरान कार्य में संघ एवं सामाजिक संगठन, निजी संस्थानों द्वारा फल, चाय, नाश्ता, दवाइयां आदि की नि:शुल्क व्यवस्था की जाती है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply