अम्बिकापुर@ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए दो खिलाडि़यों का चयन

Share

अम्बिकापुर,06 जुलाई 2023(घटती-घटना)। 40 वीं नेशन ताइमंडो चैंपियनशिप नेहरू स्टेडियम कर्नाटका में 7 से 9 जुलाई तक होना है। इस प्रतियोगिता में अंबिकापुर से प्रयांशी चौहान, पिता देवराम चौहान,वासु केरकेट्टा पिता पी केरकेट्टा भाग लेंगे। ताइमंडो संघ के जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष सौरभ फिलिप ने बधाई दी है।उक्त जानकारी ताइमंडो हाल के कोच गन्नू खत्री, मैनेजर राघवेंद्र प्रताप सिंह ने दी है।


Share

Check Also

रायपुर@ पूर्व मंत्री कवासी लखमा को कोर्ट में किया पेश

Share 14 दिन की न्यायिक रिमांड बढ़ीरायपुर,11 अप्रैल 2025 (ए)।छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले …

Leave a Reply