अम्बिकापुर,06 जुलाई 2023(घटती-घटना)। . विभिन्न अनियमितताओं को लेकर एनएसयूआई के ज्ञान तिवारी के नेतृत्व में शंकरगढ़ अंबिकापुर के छात्र-छात्राओं द्वारा संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय का घेराव किया गया। ज्ञातव्य है कि संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली लगातार सवालों के घेरे में है जिसके कारण इस विश्वविद्यालय के अंतर्गत अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ताजा मामला शंकरगढ़ महाविद्यालय बीकॉम थर्ड ईयर के छात्रों का है जिनको एक तरफ से एक विषय में अनुपस्थित दिखा दिया गया जबकि वह सारे उपस्थित थे। इसके साथ ही इस विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पीएचइडी कोर्स की स्थिति बहुत ही दयनीय है। 2018 के बाद से कोई भी नियमित प्रवेश का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है जिसे लेकर छात्र-छात्राओं में भारी आक्रोश है इन्हीं सब मुद्दों को लेकर एनएसयूआई पिछले कई दिनों से आंदोलनरत है। अपने आंदोलन को बढ़ाते हुए एनएसयूआई ने गुरुवार को विश्वविद्यालय का घेराव किया। कुलपति के बाहर होने के चलते उनसे मुलाकात नहीं हो पाई लेकिन फोन पर उन्होंने आश्वस्त किया की शीघ्र ही सारी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने वादा किया कि एक हफ्ते के अंदर पीएचडी प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। शंकरगढ़ के बीकॉम के छात्रों की समस्या का एनएसयूआई के दबाव में तत्काल निराकरण किया गया और विश्वविद्यालय द्वारा संशोधित रिजल्ट जारी किया गया। छात्र नेता ज्ञान तिवारी ने कहा की हमरा संगठन एनएसयूआई पठन-पाठन की समस्या को लेकर लगातार सक्रिय है। हमारे लिए छात्र हित सर्वोपरि है हम विश्वविद्यालय को छात्र हित से खिलवाड़ नहीं करने देंगे। यदि अवयश्यकता होगी तो सरगुजा विवि के मुद्दे को लेकर हम राज्यपाल वा मुख्यमंत्री तक जाएंगे। प्रदर्शन में राहुल सिंह, राज सहा, अमित ठाकुर, यश गुप्ता ,विनोद यादव ,ओमकार दुबे, राहुल गुप्ता, सौरभ टंडन, अरबाज खान सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Check Also
स्वच्छता अभियान चलाकर मनाया गया एनसीसी दिवस
Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर एवं पंडित रेवती रमण …