सूरजपुर@सुरजपुर में बढ़ते नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग

Share


लेकर सामाजिक कार्यकर्ता व युवा कांग्रेस के प्रेमनगर विधानसभा के उपाध्यक्ष दीपक ने सुरजपुर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा

सूरजपुर 05 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि सुरजपुर जिले सहित सुरजपुर विकाशखण्ड के आसपास के विभिन क्षेत्रो में नशे के व्यापारी सक्रिय रूप से फैले हुए है जो लगातार छोटे छोटे स्कूली बच्चो सहित युवाओ को अपनी ओर आकर्षित करते हुए उन्हें नशीली दवाओं जैसे ,कोरेक्स, नशीली इंजेक्शन, टेबलेट इत्यादि नशीली दवाओं के आदि बना रहे है जो समाज के लिए काफी चिंतन का विषय है । जिन युवाओ पर घर परिवार माता पिता ,बहनों को संभालने की जिम्मेदारी होती है वही युवा नशे का आदि होकर खुद को बर्बाद कर रहा है ,इससे सिर्फ युवा ही नही बल्कि उनका पूरा परिवार भी बर्बाद हो जाता है । सूरजपुर विकाशखण्ड के ग्राम-देवनगर में लगभग कुछ ही महीनों पूर्व नशीली दवाओं इंजेक्शन के सेवन से एक युवा की मौत भी हो गयी थी ,इसके बावजूद जो इंजेक्शन व नशीली दवाओं के माफिया है वो उस क्षेत्रो में बेफिक्री के साथ अपना नशे का कारोबार कर रहे है । धीरे धीरे नशे के कारोबारी क्षेत्र के युवाओ को भी अपने इस नशे के धंधे में शामिल कर उनसे नशीली सामानों का विक्रय करवाते है ,इस तरह ये नशे का कारोबार बड़ी तेजी से युवाओ के बीच पहुंच रहा है और युवाओ को बर्बाद कर रहा है जो काफी चिंता का विषय है । ये व्यापार सिर्फ देवनगर ही नही बल्कि मुख्यालय सूरजपुर के नगर पालिका क्षेत्रो में भी तेजी से सक्रिय है । कई बार इस विषय पर हमने पुलिस प्रशासन को अवगत भी कराया है इसके बावजूद नशे के कारोबार करने वाले मुख्य माफिया तक पुलिस के हाथ नही पहुंच पाए है । उन्होंने सूरजपुर पुलिस अधीक्षक जी से है इन प्रमुख समस्याओं पर गम्भीरतापूर्वक ध्यान देते हुए नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के साथ ही इन नशे के माफियाओं पर कार्यवाही करने की मांग की है ।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply