बैकुण्ठपुर/एमसीबी@स्वास्थ कर्मचारी संघ 4 जुलाई से तो कर्मचारीअधिकारी संघ 7 जुलाई को करेंगे जंगी आंदोलन

Share

  • सर्व कर्मचारी संविदा संघ के बैनर तले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में कार्यरत समस्त संविदा कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर
  • मंहगाई भत्ता एवं गृह भाड़ाभत्ताहै मुख्य मांग
  • छग प्रदेश स्वास्थ कर्मचारी संघ के बैनर तले 4 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर:सत्येंद्र सिंह

बैकुण्ठपुर/एमसीबी,04 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। समस्त स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारी अपनी मांग नियमितीकरण को लेकर कई वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं किंतु इनका संघर्ष आज भी सफल नहीं हो पा रहा है समस्त संविदा कर्मचारी जो स्वास्थ्य विभाग से आते हैं वह नियमित कर्मचारी जितना ही कार्य करते हैं कई जगह पर वह नियमित कर्मचारियों से भी ज्यादा कार्य करते हैं किंतु शासन की उदासीनता के कारण आज तक इनका नियमितीकरण नहीं हो पाया है। पूर्व में भी इनके द्वारा कई आंदोलन हड़ताल किए गए हैं किंतु सफलता इनसे अभी भी बहुत दूर है समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी को ऐसा लगता है कि इस वक्त यदि वे हड़ताल करेंगे तो शायद शासन उनकी बातों को मानेगा क्यों की यह वर्ष चुनावी वर्ष है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूछे जाने पर यह बताया जाता है कि वह बहुत मजबूर है एवं हड़ताल करना नहीं चाहते हैं किंतु उनके पास हड़ताल करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है वह मजबूर होकर हड़ताल कर रहे हैं वे जानते हैं कि इससे आम जनजीवन काफी प्रभावित होगा और आमजन को इसका नुकसान होगा।
पूरे राज्य में यह आंदोलन 04 जुलाई से प्रारंभ हो गया है जो कि अनिश्चितकालीन है जिससे काफी संख्या में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में ब्लॉक मनेंद्रगढ़ स्थित साई मंदिर सिविल लाइंन समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा नारे लगाकर हाथों में काली पट्टी बांधकर एवं महिला कर्मचारी द्वारा अपने हाथों में मेहंदी से नियमितीकरण लेकर रहेंगे लिख कर अपना विरोध प्रदर्शन और दूसरे दिन हनुमान चालीसा पाठ पढ़ कर विरोध किया एवं अपने हक की मांग को रखा आगे भी इनके द्वारा लगातार कुछ न कुछ प्रतिदिन किया जाएगा। चुकी स्वास्थ विभाग में कार्यरत ज्यादा तर महिला कर्मचारी है उनका कहना है की ऐसी शासन की क्या मनसा है जिसमे संवीदा कर्मचारियों को के बच्चे 06 माह का अवकाश मिलता है जबकि नियमित कर्मचारीयो को 02 वर्ष अतिरिक्त अवकाश मिलता है। 10 जुलाई से समस्त जिला के अनियमित कर्मचारी राजधानी रायपुर में जाकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा 7 जुलाई से प्रदेश में सामूहिक अवकाश जाने को तयार
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा द्वारा लंबित महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता सहित अन्य प्रमुख मांगों को लेकर 7 जुलाई को पूरे प्रदेश में सामूहिक अवकाश लेकर सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए जंगी प्रदर्शन किया जाएगा, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक आरडी दीवान ने बताया कि कर्मचारी जगत में महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता को लेकर लगातार संघर्ष किए हैं बावजूद सरकारी कर्मचारी के मांगों को अनदेखा कर कर्मचारी जगत को झुनझुना पकड़ाया है गत वर्ष भी लंबी लड़ाई लड़ने के बाद ही निराशा हाथ लगी सरकार 2018 से महंगाई भत्ता गृह भाड़ा भत्ता जैसे प्रमुख मांगों को दरकिनार किया है महंगाई भत्ता देय तिथि से ना देकर घोषित तिथि से देने की परंपरा प्रारंभ हुई जिससे कर्मचारियों को लाखों रुपए का नुकसान निरंतर उठाना पड़ रहा है आज भी हम केंद्र सरकार से 9 प्रतिशत महंगाई भाा में पीछे हैं वहीं गृह भाड़ा भत्ता सातवें वेतनमान के अनुरूप नहीं दिया जा रहा है कर्मचारी की प्रमुख मांगों में छठवें वेतनमान के आधार पर दी रहे गृहभाड भत्ता को सातवें वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित करने राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को केंद्र के समान ही महंगाई भत्ता भुगतान करने प्रदेश के कर्मचारियों के विभिन्न मांगों को लेकर गठित पिंगुआ कमेटी एवं सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव की अध्यक्षता में वेतन विसंगति हेतु गठित समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने कांग्रेसी पार्टी के जन घोषणा पत्र के क्रियान्वयन हेतु राज्य के समस्त कर्मचारियों को चार स्तरीय वेतनमान क्रमश: 8,16,24 एवं 30 वर्ष की सेवा अवधि उपरांत करने अनियमित संविदा एवं दैनिक वेतन भोगियों वेतन कर्मियों को नियमित वेतन नियमित करने पुरानी पेंशन का लाभ दिलाने हेतु प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करने, पूर्ण पेंशन का लाभ अहर्ता सेवा 33 वर्ष के स्थान पर 25 वर्ष करने की मांग शामिल है संयोजक आरडी दीवान शत्रुघ्न तिवारी, नारायण तिवारी, अभय तिवारी, दिलेश्वर सिंह शैलेन्द्र मिश्रा, गोपाल सिंह,सत्येंद्र सिन्हा, मनीष श्रीवास्तव, सतीश द्विवेदी, शिव शेखर, मुकेश सिंह, पवन दुबे, टी विजय गोपाल राव, धीरेन्द्र तिवारी, धर्मराज वर्मा, वी एन त्रिपाठी, डी एन तिवारी, भोले रजक, प्रवीण सिंह, अरुण ताम्रकार, द्वारा नगर चिरमिरी भरतपुर जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को आह्वान किया है कि 7 तारीख को पूर्णता बंद कर हड़ताल सफल करें जिससे शासन को आक्रोश का संदेश स्पष्ट रूप से चला जाए।
24 सूत्रीय मांगों को लेकर
4 जुलाई स्वास्थ कर्मचारी हड़ताल पर
ब्लॉक अध्यक्ष बैकुंठपुर से सत्येंद्र सिंह ने बताया कि 24 सूत्रीय मांगों को लेकर 4 जुलाई 2023 से कर्मचारियों के कई महत्वपूर्ण मांग पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे। जिसमे प्रमुख रूप से वेतन विसंगति, पुलिस के समान 13 माह का वेतन और कई मांगों को लेकर छग प्रदेश स्वास्थ कर्मचारी संघ के हड़ताल में चले जाने से पूरे प्रदेश के मेडिकल कालेज, जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एचडब्लूसी में ताला लटक जायेगा। जिससे पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में हाहाकार मच जाएगा और जन मानस को जान से भी हाथ धोना पड़ सकता है। छग प्रदेश स्वास्थ कर्मचारी संघ का हड़ताल और अन्य मुद्दों को लेकर ब्लॉक बैकुंठपुर से सत्येंद्र सिंह ने बताया की आज के ब्लॉक के सभी जेडीएस, सीएचओ,आरएचओ, सुपरवाइजर,लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, स्टाफ नर्स और अन्य कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले गए। ब्लॉक सचिव वीरेंद्र साहू,महामंत्री दीपक पाण्डेय, प्रसांत गौतम, स्टाफ नर्स बबिता भगत, दिलीप राजवाड़े और भारी संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply