अम्बिकापुर,@जंगली पुटू खाने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की बिगड़ी तबियत

Share


अम्बिकापुर,03 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परपटिया में रविवार की रात जंगली पुटू की सब्जी खाने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की तबियत विगड़ गई। सभी को इलाज के लिए कमलेश्वरपुर स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद सभी की स्थिति समान्य बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पटपरिया निवासी माझी परिवार द्वारा रविवार की रात को जंगली पुटू की सब्जी का सेवन किया गया था। सभी ने बड़ चाव से खाया। खाना खाने के कुछ ही देर बाद एक-एक कर चार सदस्यों की तबियत विगडऩी शुरू हो गई। सभी को पेट में दर्द व उल्टी दस्त की परेशानी शुरू हो गई। इससे परिवार के बीच हडक़ंप मच गया। परिवार द्वारा बताए जाने पर पड़ोसियों की मदद से 30 वर्षीय कबीर मझवार, 25 वर्षीय फूलमती, 10 वर्षीय मनरूपा और 12 वर्षीय सुमारसाय को इलाज के लिए कमलेश्वरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों का कहना है कि सभी के स्वास्थ्य में सुधार है। विदित हो कि बारिश के मौसम में जंगली पुटू बड़े पैमाने पर उगते हैं, और यह आदिवासी अंचल सरगुजा में लोग बड़े ही चाव से खाते हैं। बाजार में इसका शुरुआती भाव 600 से 800 रुपए प्रति किलो तक होता है। वहीं इसके सेवन से लोगों के बीमार पडऩे की घटनाएं भी सामने आती रहती हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply