सूरजपुर,02 जुलाई2023 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ इन सर्विस डॉक्टर एसोसिएशन सुरजपुर का गठन जिला मुख्यालय के होटल आदित्य में संपन्न हुआ। डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में प्रथम प्रांतीय सम्मेलन आयोजित किया गया , जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस सिंह सहित जिले के सभी डॉक्टर उपस्थित रहे, सर्व सहमति से जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का चुनाव किया गया इस चुनाव में जिले के समस्त डॉक्टर्स द्वारा सर्व सहमति से जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ इन सर्विस डॉक्टर एसोसिएशन के शुभम सिंह यादव को चुना गया, साथ ही डॉ स्वप्निल गुप्ता को उपाध्यक्ष सचिव डॉ हर्षवर्धन शर्मा उपसचिव डॉक्टर महामाया प्रताप सिंह कोषाध्यक्ष डॉक्टर सुमित सोनी को बनाया गया है, चुनाव पश्चात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देकर संगठन में एकजुटता व अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने की बात कही, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने भी नए जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए डॉक्टर्स के सशक्तिकरण और उनके परेशानियों का समाधान और उनके हक की लड़ाई में संगठन सदैव तत्पर रहने की बात कहीं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी डॉक्टर्स नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पुष्प भेंट कर उन्हें बधाई दी गई इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉक्टर के एल ध्रुव डॉ. शशि डॉ. डी.के. विश्वकर्मा डॉ. किशोरी लाल ध्रुव डॉ. विद्याभूषण टोप्पो डॉ. तेरस कंवर डॉ. गरिमा सिंह डॉ.जे एस. सरूता, डॉ. शुभम सिंह यादव डॉ. महामाया प्रताप सिंह डॉ. विकास गुप्ता डॉ. सुमित कुमार सोनी डॉ. स्वप्निल गुप्ता डॉ. रजनीश गौतम डॉ.प्रेम लाल साहू डॉ अजय कुमार डॉ. प्रवीण कुमार मिश्रा डॉ. मनोज साहू डॉ.चंद्रिका सिंह डॉ. अजीत दीवान डॉ. नेहा गुप्ता डॉ. शालू कुशवाहा डॉ. प्रियंका शर्मा
डॉ. साधना सिंह डॉ. पुष्पा सिंह डॉ. वैशाली उपाध्याय प्रीति जैन डॉ. हर्षवर्धन शर्मा डॉ. प्रियंक पटेल डॉ. श्रीपाल सिंह डॉ. एस आर भगत डॉ. मुकेश कुमार डॉ. आशुतोष डॉ. डीके विश्वकर्मा डॉ. रमेश साहू सहित बड़ी संख्या में जिले का डॉक्टर्स उपस्थित रहे।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …