- दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने कार्य योजना बनाई गई
- रोप पे जल्द से जल्द प्रारंभ कराने लोगों को दिलाया गया भरोसा
सूरजपुर,02 जुलाई2023 (घटती-घटना)। जिले के ओडगी विकास खंड स्थित मां बागेश्वरी लोक न्यास ट्रस्ट की बैठक सम्पन्न हुई । कुदरगढ़ धाम के मास्टर प्लान बनाकर विकास कार्य करने के साथ साथ दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने कार्य योजना बनाई गई साथ ही रोप पे जल्द जल्द प्रारंभ कराने का भरोसा दिला या गया।
जन आस्था के केन्द्र मां बागेश्वरी धाम कुदरगढ़ में मां कुदरगढ़ी का मां बागेश्वरी देवी ट्रस्ट दान में प्राप्त हुए स्वर्ण आभूषणों से देवी का स्वर्ण चेहरा, मुण्ड माल व स्वर्ण छत्र बनाने की सहमति बनाते हुए बैठक में कुदरगढ़ धाम के मास्टर प्लान व रोप-वे की प्रगति को लेकर चर्चाएं हुई। स्थानीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े, कलेक्टर संजय अग्रवाल, सीईओ लीना कोसम सहित ट्रस्ट के निर्माण समिति अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल •भूवन •भास्कर सिंह, आजीवन सदस्य व ट्रस्ट की प्रमुख सुभाष गोयल, अखिलेश प्रताप सिंह ओंकार पाण्डेय की उपस्थिति में एक बड़ी बैठक कुदरगढ़ धाम में आयोजित हुई। 13 एजेंडों पर चर्चा के साथ चैत्र नवरात्रि के उपरांत हुई बैठक काफी महत्वपूर्ण व धाम के लिए उपयोगी साबित हुई। बैठक में दान में प्राप्त आभूषणों की गणना, रखा-रखाव, लॉकर, आय-व्यय की जानकारी के साथ अनुपयोगी सामग्री के लिए समिति का गठन किया गया। वहीं •ावनों के रख-रखाव, साफ-सफाई, वाहन बेरियर के लिए •ावन, मंदिर परिसर में दान काउंटर के लिए •ावन, ज्योति कलश भवन के निर्माण पर चर्चा करने सहित बारिश के समय में मेला परिसर की व्यवस्था, लोक न्यास के कर्मचारियों का कार्य विभाजन, पार्क व झूले की व्यवस्था सहित मेला परिसर की शासकीय भूमि का सीमांकन व दुकान निर्माण के साथ निर्मित शेड में स्टेज व चेंजिंग रूम के निर्माण के निर्णय सभी की सहमति व आपसी विचार-विमर्श से लिये गये। वहीं मंदिर कमेटी के पास जमा लगभग आधे किलो सोने से माता का स्वर्ण मुकुट बनाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही कुदरगढ़ धाम के तालाब का गहरीकरण व सौन्दर्यीकरण करने का प्रस्ताव सदस्यों के द्वारा लाया गया। बैठक के उपरांत उपस्थित सदस्यों व अधिकारियों ने प्रस्तावित कार्यों के लिए स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि कुदरगढ़ देवी धाम में चैत्र नवरात्रि पर देवी की विशेष पूजा के साथ विशाल मेले में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ मध्यप्रदेश, यूपी, बिहार, झारखण्ड, महाराष्ट्र, उड़ीसा, राजस्थान, दिल्ली इत्यादि प्रांतों से बड़ी तादाद में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। वहीं सरगुजा अंचल के लिए आस्था की देवी के रूप में कुदरगढ़ी मां के दरबार में बारह मास श्रद्धालु बड़ी तादाद में पहुंचते हैं। कुदरगढ़ ट्रस्ट की बैठक के दौरान बलराम सोनी, संजय यादव, आशीष प्रताप सिंह, प्रदीप द्विवेदी, मुकेश अग्रवाल, प्रदीप राजवाड़े, राहुल जायसवाल सहित बड़ी तादाद में ट्रस्ट के सदस्य व गणमान्यजन उपस्थित थे।