अंबिकापुर 01 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। पूरे भारत वर्ष में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से राष्ट्रीय सिकल सेल उन्मूलन कार्यक्रम का आगाज किया। जिसमें सभी राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्र से पूरी जनता ऑनलाइन के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल हुई। इसी क्रम में सभी हितग्राहियों को सिकल सेल की स्क्रीनिंग कार्ड दिया जाएगा। मुख्य रूप शादी से पहले सिकल कुंडली का मिलान करके ही शादी करने पर जोर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने भी पूरी प्रदेश की जनता को ऑनलाइन के माध्यम से सम्बोधित किया और सभी से आग्रह किया कि सिकल सेल को जड़ से मिटाने के लिए सिकल कुंडली जरूर मिलाएं क्योंकि ये बीमारी मा-बाप से ही बच्चे में आती है। यह अनुवांशिक बीमारी होती है। इसी क्रम में पूरे प्रदेश के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में सुबह से सिकलिंग जांच किया गया और सभी हितग्राही को पीवीसी कार्ड वितरित की गई। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस सिसोदिया, प्रभारी डॉ. आयुष जायसवाल, सीपीएम डॉ. अमीन फिरदौसी, डीपीएम डॉ. पुष्पेंद्र राम एवं सिकल सेल के जिला नोडल डॉ श्रीकांत सिंह व अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
Check Also
अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …