अंबिकापुर,@मरीजों की जान बचाने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सक भी करते हैं रक्तदान

Share


अंबिकापुर,01 जुलाई 2023 (घटती-घटना)।अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों ने वर्ष 2023 में 101 व 2022 में 111 यूनिट लड डोनेट कर मानवता का मिसाल पेश किया है। वहीं जरूरत पडऩे पर जटिल ऑपरेशन के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। चिकित्सकों का कहना है कि हम सब गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। चाहे दिन हो या रात पूरी ईमानदारी से सेवा करते हैं। मेडिकल कॉलेज स्पताल के लड बैंक में एमबीबीएस स्टूडेंट्स, पीजी स्टूडेंट्स, इंर्टन चिक्सिकों द्वारा समय-समय पर रक्त दान कर मरीजों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। डॉ. पीके सिन्हा, डॉ. लखन सिंह, डॉ. रमनेश मूर्ति (अधिष्ठता) डॉ. रमेश चन्द्र आर्या (संयुक्त संचालक अस्पताल अधीक्षक) डॉ. अविनासी कुजुर, (विभागाध्यक्ष गायनी) डॉ. राजेश श्रीवास्तव, (विभागाध्यक्ष बायोकेमेस्ट्री), डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता, डॉ. अर्पण सिंह चौहान, डॉ. शंकर एवं सभी मेडिकल स्टूडेंट्स पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी द्वारा वर्ष 2023 में लगभग 101 यूनिट व वर्ष 2022 में लगभग 111 यूनीट लड डोनेट कर समाज को रक्त दान के लिए प्रेरित करते किया है। वहीं प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेडिकल छात्रों द्वारा 1 जुलाई को लड बैंक में रक्त दान किया। डॉक्टर दिवस पर शनिवार को मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रमनेश मूर्ति सभी चिकित्सकों को बधाई देत हुए कहा कि जब कोई मरीज कराहता हुआ अस्पताल पहुंचता है और वह जब स्वास्थ्य होगर मुस्कुराता हुआ वापस जाता है तो चिकित्सकों भी भी काफी खुशी होती है। चिकित्सकों का सेवा से जुड़ा हुआ कार्य है। चकित्सक किसी जाती व धर्म नहीं देखते हैं। इनके नजर में बस एक मरीज होता है और उसे स्वस्थ्य करना उद्देश्य रहता है। उन्होंने मरीजों की जान बचाने के लिए लड बैंक की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिए लड की अति अवश्यकता होती है। इस लिए सभी को लड डोनेट करनी चाहिए। मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक डॉ. रमेश आर्या बताया कि प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को डॉक्टर दिवस मनाया जाता है। यह दिन स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाले सभी डॉक्टरों को समर्पित होता है। जो हर परिस्थिति में अपना फर्ज निभाते हुए मरीजों का इलाज करते हैं। भारत में 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर रक्तदान के पुण्य कार्य हेतु सभी चिकित्सकों को धन्यवाद एवं बधाई।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply