पंजाब सरकार ने कब्जे में ली कंपनी की प्रॉपर्टियां
चंडीगढ़ ,29 जून 2023 (ए)। भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य में मान सरकार ने हल्ला बोल दिया है। मान सरकार ने चिटफंड कंपनी ‘परल’ की पंजाब में मौजूद सभी प्रॉपर्टियों को अपने कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सरकार द्वारा लिया गया ये बड़ा फैसला सीएम भगवंत मान ने ट्वीट भी किया है।
ट्वीव में लिखी ये बात
भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस मामले की कार्रवाई पूरी होते ही जल्द नीलामी कर दी जाएगी। साथ ही जनता को उनके पैसे वापस लौटाए जाएंगे। सीएम मान के इस ट्वीट को दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भी रीट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ये वह काम है जो कि आज तक कोई भी सरकार नहीं कर पाई है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि किसी भी सरकार की नियत ही नहीं थी। पुरानी सरकारें उस ग्रुप के साथ जुड़ी हुई थी। अगर हम लाखों लोगों को उनके पैसे वापस दिलाने में कामयाब हो जाते हैं तो ये बहुत बड़ा काम होगा। उन लाखों लोगों की दुआएं मिलेंगी।
Check Also
वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली
Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …