Breaking News

चेन्नई@तमिनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी मंत्रिपरिषद से बर्खास्त

Share


राज्यपाल आरएन रवि ने की कार्रवाई
चेन्नई,29 जून 2023 (ए)।
तमिलनाडु सरकार में मंत्री वी सेंथिल बालाजी को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दिया गया है। तमिलनाडु राजभवन ने कहा, मंत्री वी सेंथिल बालाजी नौकरियों के लिए नकद लेने और मनी लॉन्डि्रंग सहित भ्रष्टाचार के कई मामलों में गंभीर आपराधिक कार्यवाही का सामना कर रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों में, राज्यपाल ने उन्हें तत्काल प्रभाव से मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दिया है
एमके स्टालिन सरकार में मंत्री आरएन रवि पर मनीलॉन्डि्रंग के मामले में कार्रवाई की गई थी। वे फिलहाल जेल में बंद हैं। बृहस्पतिवार को तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने मंत्रि परिषद से बर्खास्त कर दिया। इससे पहले राज्यपाल आर एन रवि ने वी सेंथिल बालाजी के विभागों को दूसरे मंत्रियों को बांट दिया था। जिसको लेकर सरकार और राजभवन के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई थी।दरअसल, 14 जून को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी के विरुद्ध 14 जून को मनी लॉन्डि्रंग एक्ट (क्करूरु्र) के तहत कार्रवाई की थी। इससे पहले ईडी ने मनीलॉन्डि्रंग मामले में जांच के तहत द्रमुक के कद्दावर नेता बालाजी से जुड़े परिसरों पर मंगलवार को छापेमारी की थी। तमिलनाडु में नौकरी के बदले कैश वसूली के मामले में जांच तब शुरू हुई जब सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश जारी कर जांच की अनुमति दी।
वी सेंथिल के मंत्रिपरिषद से बर्खास्त होने पर डीएमके की ओर पहली प्रतिक्रिया आई है। ष्ठरू्य नेता सरवनन अन्नादुरई ने कहा है कि सेंथिल बालाजी को बर्खास्त करने वाले राज्यपाल कौन होते हैं। सरवनन ने एक बयान में कहा, “राज्यपाल के पास क्या अधिकार है? वह सनातन धर्म के अनुसार कार्य कर रहे हैं लेकिन सनातन धर्म हमारे देश का कानून नहीं है। हमारा संविधान हमारी बाइबिल, गीता, कुरान है। हम उनसे अनुरोध करते हैं कि वे संविधान को ठीक से पढ़ें। उनके पास अधिकार नहीं है, वह अपने आकाओं को खुश करने के लिए इस तरीके से काम कर रहे हैं।”


Share

Check Also

वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली

Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …

Leave a Reply