कोरबा@सेवानिवृत्त कोयला कामगारों को एक और अवसर

Share

कोरबा 24 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकेयर स्कीम का सदस्य बनाने के लिए प्रबंधन ने फिर से अवसर दिया एव सदस्य बनने के लिए तीन माह का समय बढ़ा दिया गया है। अब सेवानिवृत्त कोयला कर्मचारियों को इस स्कीम के तहत मेडिकल सुविधा लेने के लिए इससे जुड़ सकते हैं।इसके लिए उनको निर्धारित राशि भी प्रबंधन के पास जमा करानी होगी। कोयला कर्मचारी 17 फरवरी 2022 तक इसके सदस्य बन सकेंगे। कोयला कंपनियों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बेहतर मेडिकल सुविधा देने प्रबंधन के साथ पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकेयर स्कीम पर समझौता हुआ है। स्कीम संचालन के लिए बोर्ड का गठन किया गया है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नए स्कीम के तहत मेडिकल सुविधा मिलनी शुरु हो गई है। इसके लिए 40 हजार रुपए कोयला कर्मी व 18 हजार प्रबंधन की ओर से जमा करने पर समझौता किया गया है। रिटायर्ड कोयला कर्मचारियों के लिए दसवां वेतन समझौता की अवधि से लागू किया गया है। इस स्कीम के तहत कोयला कर्मचारियों को इलाज के लिए स्मार्ट कार्ड सुविधा भी दिया जाएगा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply