कोरबा 27 जून 2023 (घटती-घटना)। जंगल जंगल घूमते घूमते एक बार पुनः 38 हाथियों का दल वन मंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज में बरपाली पंचायत के सरनीडेरा गांव के पास पहुंच गया । हाथियों का दल पहुंचते ही वन विभाग ने सायरन बजा कर आस-पास के गांवों में लोगों को अलर्ट कर दिया है। हाथियों के आगे बढ़ने की संभावना को देखते हुए वन अमले को निगरानी करने कहा गया है। हाथियों का झुंड 15 दिन पहले वापस धरमजयगढ़ की ओर लौट गया था। इससे ग्रामीणों और वन अमले ने राहत की सांस ली थी, लेकिन वापस 38 हाथी मांड नदी पार कर कुदमुरा रेंज पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि अब गांव गांव में सायरन लगने से हाथियों के आने की सूचना तो मिल जाती है पर उसके बाद भी डर बना हुआ है। अभी खेती का समय होने की वजह से जंगल की ओर जाना मजबूरी है। दूसरी ओर वन विभाग में ग्रामीणों को अलर्ट जारी करते हुए कहा है के जब तक हाथी जंगल में हैं जंगल की ओर न जाने की हिदायत दी है वहीं कटघोरा वन मंडल के पसान और केंदई रेंज में पहले से ही हाथियों का झुंड घूम रहा है।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …