कोरबा@पुरातत्व विभाग में सेंधमारी कर प्राचीन काल के कई सामान ले उड़े चोर

Share


कोरबा 27 जून 2023 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुरातत्व विभाग के संग्रहालय में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर यहां से प्राचीन काल के बंदूकें, तलवार, गहने और सिक्के समेत अन्य सामान चोर लेकर भाग निकले. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है । यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है । जानकारी के अनुसार, कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित पुरातत्व विभाग के संग्रहालय में चोरी हुई है. जिला पुरातत्व के प्रभारी सुबह जब कार्यालय पहुंचे तब उन्हें घटना की जानकारी हुई । चोरों ने संग्रहालय का ताला तोड़कर वहां रखे प्राचीन काल के बंदूकें, तलवार, गहने और सिक्के समेत अन्य सामान ले उड़े. बताया जा रहा है कि कोरबा के रानी धनराज कुंवर के जमीदारी समय के तलवार, बंदूक, गहने और सिक्के संग्रहित किए गए थे । चोरी की घटना की सूचना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है । पुरातत्व अधिकारी हरिसिंह ने मामले की थाने में लिखित शिकायत दी और अपर कलेक्टर को भी घटना से अवगत कराया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply