लखनपुर 24 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति आदित्यश्वर शरण सिंह देव के पहल पर सरगुजा कलेक्टर संजीव झा के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग उपसंचालक डीके राय की उपस्थिति में बुधवार की सुबह लगभग 10:30 बजे जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंहदेव ने दिव्यांग जनों के माथे पर तिलक लगा फूल माला पहनाकर जनपद कार्यालय से दिव्यांग जनों के कृतिम हाथ पांव कैलिपर्स फिटिंग हेतु रथ को हरी झंडी दिखाकर रायपुर के लिए रवाना किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरगुजा जिले के लखनपुर व उदयपुर जनपद कार्यालय में दिव्यांग जनों के कृत्रिम हाथ पांव लगाने चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया था। 24 नवंबर दिन बुधवार को प्रथम चरण में सरगुजा जिले के लखनपुर उदयपुर विकासखंड के 14 दिव्यांग जनों को कृत्रिम हाथ पांव फिटिंग हेतु रायपुर के लिए रवाना किया गया है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …