- शाला प्रवेशोत्सव के दौरान बच्चों को अक्षत तिलक लगाकर स्कूलों में दिया जा रहा प्रवेश
- अविभाजित कोरिया जिले के 1728 स्कूलों में मनाया जाएगा शाला प्रवेशोत्सव
- शाला प्रवेशोत्सव का उद्देश्य बच्चों के लिए शिक्षा का एक अलग माहौल तैयार करना
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 27 जून 2023 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ सरकार पूरे प्रदेश में हर साल शाला प्रवेश उत्सव मनाती है यह पहले की भाजपा सरकार में भी होता था पर इतना वृहद नहीं हुआ करता था, जितना कांग्रेस सरकार में हो रहा है सरकार अपने चेहरों के साथ स्कूलों में शिक्षा का एक अलग वातावरण तैयार करने की दृष्टि से शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन करती है, इस बार भी 26 जून से शाला प्रवेश उत्सव की शुरुआत हुई है जो अलग-अलग दिनों में अलग-अलग स्कूलों में सुविधाओं के अनुसार होगा। 26 जून से प्रदेश के सारे स्कूल खुल गए हैं और सारे स्कूलों में प्रवेश शुरू हो गया है। शासकीय स्कूलों में उत्तम वातावरण बनाने के लिए शाला प्रवेश उत्सव को एक कार्यक्रम का रूप दे दिया गया है जिसमें बच्चों को नए स्कूल आने पर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया जाता है और निशुल्क गणवेश एवम पुस्तकें उन्हें उपलब्ध कराई जाती है। कोरिया जिले में 1728 शासकीय व निजी स्कूलों की संख्या है जहां पर साला उत्सव मनाया जा रहा है। बरदिया, डुमरिया, पटना, कटकोना, महोरा, गिरजपुर, डकईपरा, तेंदुआ, रनई सहित पुरे जिले के स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है।
शाला प्रवेशोत्सव को लेकर सभी स्कूलों में दिख रहा है उत्साह
शाला प्रवेशोत्सव को लेकर सभी स्कूलों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। शाला प्रवेशोत्सव जो 26 जून से शुरू हुआ है को लेकर स्कूलों के शिक्षक जहां नव प्रवेशी छात्र छात्राओं तिलक चन्दन लगाकर जहां स्वागत कर रहें हैं वहीं छात्र छात्राओं में भी नवीन शिक्षा सत्र को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है और सभी विद्यालय आकर शाला प्रवेशोत्सव में शामिल हो रहें हैं।
छात्र छात्राओं के लिए मिष्ठान
सहित अच्छे भोजन की भी व्यवस्था है शाला प्रवेशोत्सव के दौरान
शाला प्रवेशोत्सव के दौरान स्कूलों में छात्र छात्राओं का विभिन्न तरीकों से स्वागत किया जा रहा है,कहीं तिलक चन्दन लगाकर साथ ही मिष्ठान खिलाकर उन्हे शाला प्रवेश कराया जा रहा है कहीं छात्र छात्राओं के लिए अच्छे भोजन की भी व्यवस्था की जा रही है जिससे छात्र छात्राओं को शुरू शुरू विद्यालय आने और वहां स्थाईत्व प्राप्त करने में आसानी हो,वैसे तो शासकीय विद्यालयों में प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था छात्र छात्राओं के लिए रहती है लेकिन शाला प्रवेशोत्सव के दौरान भोजन में कई तरह के अन्य मीनू शामिल किए जा रहें हैं और जो छात्र छात्राओं के लिए भी अच्छा अनुभव रह रहा है।
शिक्षा विभाग के बारे में सामान्य जानकारी
- प्राइमरी स्कूल- 956
- माध्यमिक विद्यालय- 417
- हाई स्कूल – 69
- उच्च माध्यमिक विद्यालय – 68
- मॉडल स्कूल – 03
- अनुदानित विद्यालय – 10
- कुल निजी स्कूल: – 198
- सीएम डीएवी -03
- केजीवीबी (कस्तूरबा गांधी)-