अम्बिकापुर,27 जून २०२३ (घटती-घटना)। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नजूल भूमि पर अवैध कब्जे करने वाले कब्जाधारियों के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है। कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम अमला और पुलिस की सयुंक्त टीम पीछे 2 दिनों से अभियान चलाकर कर अतिक्रमण हटाने में जुटी है। मंगलवार को टीम ने शहर के चौपाटी के पास स्थित मंगल भवन की जमीन से अतिक्रमण हटवया है। अतिक्रमणकारी मंगल भवन की भूमि पर अतिक्रमण कर लंबे समय से किराया वसूल रहा था।
नगर निगम के नाक के नीचे चौपाटी के पास स्थित मंगल भवन की जमीन पर रामचंद्र त्रिपाठी नामक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था। अतिक्रमणकारी उक्त जमीन पर लंबे समय से अतिक्रमण कर व्यापारियों को किराए पर देख रखा था और अतिक्रमण की भूमि से लोगों से किराया वसूल रहा था। नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए मंगल भवन की जमीन को मुक्त करवाया है। वहीं टीम ने गांधीनगर और सर्किट हाउस के सामने अवैध कब्जा के खिलाफ प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …