कोरबा@जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद,24 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी वारदात को दिया गया अंजाम

Share


कोरबा 26 जून 2023 (घटती-घटना)। कोरबा जिले में बदमाशों ने रविवार रात एक ठेका कंपनी के सुपरवाइजर को चाकू मारकर लूट लिया। सुपरवाइजर अपने काम पर जाने के लिए निकला था इसी दौरान रास्ते में तीन बदमाशों ने उसे रोका और मारपीट करने के बाद चाकू मार दिया और रुपये, मोबाइल और बाइक छीनकर भाग निकले। पैर में चाकू लगने से सुपरवाइजर घायल हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात दीपका थाना क्षेत्र में हुई है। कोरबा शहर में 24 घंटे के दौरान यह दूसरी बड़ी वारदात है। जानकारी के मुताबिक, गांधीनगर सिरकी निवासी श्रीराम कोहराम (32) कुसमुंडा स्थित शाह ट्रांसपोर्ट कंपनी में बतौर सुपरवाइजर काम करता है। रोज की तरह वह रविवार रात करीब 09 बजे ड्यूटी पर जाने के लिए बाइक पर निकला था , अभी वह कुसमुंडा-दीपका मार्ग पर गंगानगर के पास पहुंचा था कि सड़क किनारे खड़े तीन युवकों ने उसे जबरदस्ती रोक लिया। इसके बाद बाइक की चाबी निकाल ली। श्रीराम ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उससे मारपीट की और फिर चाकू निकालकर पैर में घोंप दिया। इसके चलते श्रीराम गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद तीनों बदमाश उसकी जेब में रखी नगदी के अलावा मोबाइल और बाइक लूटकर भाग निकले। किसी तरह श्री राम मदद के लिए बस्ती वासियों के पास जा पहुंचा। उसने एक ग्रामीण के मोबाइल से अपने बड़े भाई प्रकाश को घटना की जानकारी दी। इस पर बड़ा भाई प्रकाश मौके पर पहुंचा और उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई एवं घायल व्यक्ति के बयान पर बदमाशों का पता लगाने का प्रयास शुरू किया गया द्य बता दें के शनिवार देर शाम कोरबा के एमपी नगर में नकाबपोश बदमाशों ने दादी-पोती को बंधक बनाकर 18 लाख रुपये से ज्यादा की लूट की थी। बदमाश घर में घुस आए और चाकू व कट्टा दिखाकर दादी-पोती के हाथ टेप से बांध दिए साथ ही शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद अलमारी में रखे गहने और रुपये लेकर भाग निकले। इससे पूर्व कोरबा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डीडीएम रोड में स्थित आयोजित एक भव्य समारोह में दिनांक 12 जून को कई महिलाओं के गले से कीमती हार चुराने की घटना सामने आया था जिसमे करीब 10 से 12 लाख की चोरी हुई थी पर अब तक चोर पुलिस के गिरफ्त से बाहर है द्य अब देखना होगा इन वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों को कब तक पुलिस हवालात के पीछे पहुंचने में कामयाब हो पाते है ?


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply