कोरबा@वार्डों में नालियों की सफाई होने के बाद भी हो रहा जल का भराव

Share


-राजा मुखर्जी-
कोरबा 26 जून 2023 (घटती-घटना)। कोरबा नगर निगम क्षेत्र में वर्षा ऋतु आने से पूर्व ही विगत 02 महीनों से निगम आयुक्त ने बैठक कर सभी अधिकारियों एवं सफाई ठेकेदारों को यह निर्देश दिया था के वार्ड में बने छोटे बड़े नाला या नालियों को साफ कराया जाए जिससे बारिश के दिनो मे इन नालियों या नाला में पानी का भराव न हो जिससे वार्ड वासियों को उनके घरों में नालियों का गंदा पानी घुसने से बचाया जा सके साथ ही वार्डों में इन गंदे पानी से होने वाले घातक बीमारियों को फैलने से रोका जा सके द्य जिसके लिए निगम के महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद स्वयं पिछले एक महीने से सभी वार्डों में अधिकारियों एवं सफाई कर्मियों के साथ भ्रमण कर स्वयं सफाई कार्यों का निरीक्षण कर रहें है एवं शहर के प्रत्येक वार्ड में हो रहे कार्यों की समीक्षा भी लगातार कर रहें है लेकिन नालियों के सफाई के बौजूद दो दिन की बारिश से शहर के लगभग सभी वार्डों की नालियों में जल भराव से इंकार नहीं किया जा सकता द्य इसी तारतम्य में वार्ड नंबर 12 के लोगों ने बताया के लगातार बारिश होने एवं नालियों के जाम होने से उनके घरों में नाली का पानी घुस रहा है जिसकी सूचना निगम को दी गई है द्य जिन स्थानों में नालियां जाम थी उसकी शिकायत मिलने पर तत्काल निगम महापौर द्वारा संज्ञान में लेते हुए नालियों की सफाई के निर्देश अधिकारियों को दिए गए एवं स्वयं जाकर निरीक्षण किया साथ ही शारदा विहार क्षेत्र तथा टीपी नगर क्षेत्र का भ्रमण कर वहां भी जल भराओ जैसे समस्याओं का निराकरण करवाया द्य इस दौरान उन्होंने कहा के बारिश की वजह से कुछ वार्डों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई है उसे तत्काल साफ कराया जा रहा है साथ ही उन्होंने नगर वासियों से अपील की है के घर से निकलने वाले कचरे को सफाई दीदियों को ही दे एवं प्लास्टिक संबंधित वस्तुओं को नालियों में न डालें जिससे नालियों में इसके फसने से जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाता है जिससे कई समस्याएं उत्पन्न होती है अतः समस्याओं को उत्पन्न होने से रोकें।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply