रेल मंत्रालय को पत्र लिख पुरानी सुविधा को बहाल करने की मांग की
मनेंद्रगढ़ 26 जून 2023 (घटती-घटना)। मनेंद्रगढ़ जिला एनसीबी छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एमसीबी जिले के प्रदेश उपाध्यक्ष रफीक मेमन रेल सुविधा बढ़ाने के लिए मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के लिखा एक पत्र भेजा रेल मंत्रालय को छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रायपुर प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी 28 जून 2023 कार्यक्रम आयोजन में उन्हें भी एक पत्र देंगे कर मांग करेगे की भारतीय रेलवे द्वारा कोरोना काल के बाद से अनेक सुविधाओं में कटौती कर दी गई है, जिससे मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर शहर और ग्रामीण आसपास लगे 51 पंचायत के लोग हो रहे है परेशान और छोटे व्यापारी भी सुविधा ना मिलने कर रहे हैं दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, चिरमिरी बिलासपुर ट्रेन से भोपाल बोगी हटा दी गई,वर्तमान में अनूपपुर से ट्रेन बदलना पड़ता है जिसे यात्री परसन होते है, चिरमिरी-बिलासपुर ट्रेन से दुर्ग बोगी हटाने से व्यापारी और लोगो की परेशानी बढ़ गई हैं, नागपुर पीएच में एक्सप्रेस गाçड़यों का नही रुकना, जैसे, अम्बिकापुर-दुर्ग, एक्सप्रेस, अम्बिकापुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, अम्बिकापुर-दिल्ली एक्सप्रेस जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही है कई बार इसके लिए आंदोलन भी किया गया लेकिन रेलवे ने कुछ नही किया जिससे स्थानीय लोगों में तीव्र आक्रोश है, समय समय पर रेल विभाग व्यापारी और जनप्रतिनिधि उच्च अधिकारियों को पत्र के माध्यम से भी अवगत करवाया गया है ऐसा लगता है कि धीरे धीरे एक साजिश के तहत षडयंत्र रच कर कोयला गाड़ियों को छोड़कर भविष्य में मनेंद्रगढ़ और चिरमिरी से छूटने वाली यात्री गाड़ियों को पूरी तरह बंद करने की योजना है,एमसीबी जिले के समस्त व्यापारी आमजन गरीब जनता एवं जनप्रतिनिधि एक रूपरेखा बनाकर जन आंदोलन किया जाए कि हमारी आवाज दिल्ली तक पहुंच सके।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …