अम्बिकापर,26 जून 2023 (घटती-घटना)। लक्ष्य कार्यक्रम की टीम द्वारा सोमवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लेबर रूम एवं लेबर ओटी का मूल्यांकन किया गया। रांची झारखंड व नागालैंड के दो सदस्यीय टीम ने निरीक्षण किया। सोमवार की सुबह ओपनिंग मीटिंग के साथ मूल्यांकन कार्य शुरू किया गया एवं पूरे दिन मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन के दौरान लेबर वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, पीएनसी का गहन मूल्यांकन एवं मलिटी सर्विसेज की पूरे प्रोसेस को बारीकी के साथ निरीक्षण किया गया। इस दौरान विभाग के विभागाध्यक्ष, नर्सिंग स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी एवं अन्य स्टाफ दिन भर उनके साथ उपस्थित थे। मूल्यांकन के बाद समापन मीटिंग से की गई। जिसमें मूल्यांकन करता द्वारा मूल्यांकन की समय पाए गए अच्छाइयां एवं कुछ कमियों के साथ फीडबैक बताया गया। साथ ही विभागाध्यक्ष द्वारा पीपीटी के माध्यम से अभी तक लक्ष्य में किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों को बताया गया। उसके बाद अधिष्ठाता डॉक्टर रमनेश मूर्ति एवं अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर आर्य द्वारा आए हुए राष्ट्रीय स्तर मूल्यांकन करता का स्वागत किया गया। साथ ही हॉस्पिटल के बारे में एवं विभाग के बारे में जानकारी दी गई।
Check Also
अंबिकापुर@सडक पर लड़ रहे मवेशी ने ग्रामीण को कुचले,मौत
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। ग्राम पर्री के टिकरा के पास रविवार की शाम को …