अम्बिकापर@बीमारी से परेशान युवक ने हंसुए से स्वयं रेत लिया गला,मौत

Share


अम्बिकापर,26 जून 2023 (घटती-घटना)। बीमारी से परेशान ग्रामीण ने धान काटने वाले हंसुआ से रविवार की शाम को गला रेत लिया था। परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार संतोष कुमार केवट पिता श्याम लाल उम्र 45 वर्ष सूरजपुर जिले के तिलसिमा का रहने वाला था। इसकी दिमागी हालत ठीक नहीं था। इसका इलाज चल रहा था। पिछले कुछ दिनों से इसकी तबियत और विगड़ गई थी। रविवार की शाम को बीमारी से परेशान संतोष ने धान काटने वाले हंसुआ से अपना गला रेत लिया था। परिजन ने देखा तो उसे इलाज के लिए सूरजपुर अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply