अम्बिकापर,26 जून 2023 (घटती-घटना)। सम्भाग के सबसे बड़े महाविद्यालय राजीव गांधी पीजी कॉलेज में प्रवेश हेतु सत्र 2023-24 के लिए ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात अब एडमिशन प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। परन्तु एडमिशन के दौरान एक बड़ी समस्या छात्रों को फीस को लेकर लग रही है। महाविद्यालय में नवीन छात्रों द्वारा एडमिशन लिया जा रहा है परन्तु महाविद्यालय का शुल्क पिछले 1-2 साल से इस वर्ष कुल 3 गुना बढाया गया है। इस बड़ी समस्या को लेकर सभी छात्र चिंतित हैं परन्तु बड़ी बात यह सामने आ रही है कि जिनकी पारिवारिक आय बहुत कम है और इस शासकीय महाविद्यालय में अध्ययन करना चाहते हैं उन छात्रों को काफी असुविधा हो रही है। महाविद्यालय का इससे पहले प्रवेश हेतु सामान्य शुल्क था परन्तु अब अचानक 3 गुना बढ़ाये जाने से छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी काफी परेशान हैं। यह समस्या महाविद्यालय के किसी विशेष विषय का नही बल्कि सभी विषयों का है। जहां बीएससी, बीसीए, बी.कॉम एलएलबी आदि विषयों का अध्ययन कराया जाता है, एवं इन सभी विषयों के शुल्क में पिछले कुछ वर्ष के मुकाबले इस वर्ष अधिक बढ़ोतरी दिखी है।
प्रवेश ले रहे नए छात्रों की इस गम्भीर समस्या को देखते हुए गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में एवं छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता की उपस्थिति में महाविद्यालय के प्राचार्य को छात्रों के प्रवेश शुल्क में हुए बढ़ोतरी की समस्या को ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया गया एवं 30-40 प्रतिशत तक शुल्क कम करने की मांग की गई। इस दौरान संघ के पतंग के जिलाध्यक्ष आनंद पटेल छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ग्रामीण महासचिव संजय बारा नगर अध्यक्ष सोनू सिंह एवं भारी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।
