रायपुर@रायपुर के दो मशहूर होटलों के मैनेजर गिरफ्तार

Share


अवैध शराब पिलाने का आरोप
रायपुर,25 जून 2023(ए)।
निर्धारित समयावधि के बाद भी बार में शराब पिलाते होटल आदित्य एवं होटल गोल्डन ओक के मैनेजरों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की कार्यवाही। दरम्यानी रात्रि थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित होटल आदित्य एवं होटल गोल्डन ओक के मैनेजर कलाकार नाईक एवं कुलजीत भाटिया द्वारा निर्धारित समयावधि के बाद भी रात्रि 01ः30 बजे होटल के बार में लोगों को बैठाकर शराब पिलाया जा रहा था।
जिस पर होटल आदित्य के मैनेजर कलाकार नाईक पिता भुजा नाईक उम्र 29 वर्ष निवासी गुजराती स्कूल के सामने केके रोड मौदहापारा रायपुर के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 140/23 धारा 36(सी) आबकारी एक्ट तथा होटल गोल्डन ओक के मैनेजर कुलजीत भाटिया पिता सरदार हरभजन सिंह भाटिया उम्र 53 वर्ष ,रेसिडेंसी महावीर नगर रायपुर के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 141/23 धारा 36(सी) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। उक्त दोनों होटलों के संचालकों को भी नोटिस जारी कर थाना तलब करने के साथ ही इनके द्वारा बार लायसेंस शर्तो का उल्लंघन करने के संबंध में आबकारी विभाग को पत्राचार किया जा रहा है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply