रायपुर@कोल ब्लाक की नीलामी रद्द करने छत्तीसगढ़ सरकार ने केन्द्र को लिखा पत्र

Share


रायपुर,25 जून 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ सरकार ने केन्द्र सरकार को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में छत्तीसगढ़ के 9 कोयला ब्लाकों के नीलामी को निरस्त करने की मांग की गई है। इस पत्र में कहा गया है कि ये 9 कोल ब्लाकों की नीलामी हसदेव और मांड नदी क्षेत्र में स्थित है जहा घना जंगल है।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने पहले भी इन कोल ब्लाकों की नीलामी को रद्द करने का आग्रह किया था। हसदेव और मांड नदी के क्षेत्र में घना जंगल है और इस घने जंगल को कांटने के बाद वहां खनन कार्य किया जाएगा जिससे वहां के पारिस्थितक तंत्र को भारी नुकसान होगा। इस क्षेत्र में छोटे-बड़े मिलाकर 24 गांव निवासरत है जिन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply