अम्बिकापुर,25 जून 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा में स्कूली बच्चे इस सत्र में भी अभाव व परेशानियों के बीच अपना भविष्य गढऩे को मजबूर होंगे, क्योंकि जिले में 14 सौ स्कूल भवनों का काम अधूरा ही है। जबकि नए शिक्षा सत्र 26 जून से शुरू होने वाला है। बारिश का मौसम सिर पर है, इस स्थिति में बच्चे टपकती छत और अव्यवस्थाओं के बीच शिक्षा ग्रहण करेंगे।
गौरतलब है कि नए शिक्षण सत्र की शुरुआत 26 जून से शुरू होने वाली है। वहीं बारिश का मौसम सिर पर है। ऐसे में जिले में नए स्कूल भवनों का निर्माण व मरम्मत का काम पूर्ण नहीं होने के कारण इस सत्र में भी बच्चों को बारिश के मौसम में काफी परेशानियों के बीच शिक्षा ग्रहण करनी पड़ेगी। जिले में 2050 स्कूल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में पहले चरण में 716 स्कूलों में मरम्मत का काम चल रहा है। वहीं 102 स्कूलों में अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य चल रहा है। पहले चरण में भी अब तक एक भी स्कूल भवन निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। जिला शिक्षा अधिकारी का मानना है कि जल्द स्कूल भवनों मरम्मत का काम पूर्ण हो जाएगा। जानकारी के अनुसार पिछले शिक्षण सत्र में जिले के 52 ऐसे स्कूल थे जो वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में संचालित किए जा रहे थे। ये सभी स्कूल आंगनबाड़ी, पंचायत भवन सहित अन्य स्थानों पर वैकल्पिक व्यवस्था में चल रहे थे। ऐसे स्कूलों में इस शिक्षण सत्र में अगर व्यवस्था नहीं दी जाती है तो बच्चों को पुन: पूराने ढर्रे पर ही अपना भविष्य गढऩा पड़ेगा।
दूसरे व तीसरे चरण का
काम अभी शुरू नहीं
जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे ने बताया कि पहले चरण में 716 स्कूलों में मरम्मत का काम चल रहा है। वहीं 102 स्कूलों में अतिरिक्त कक्षा का निर्माण चल रहा है। इसके अलावा दूसरे चरण में 456 स्कूलों में मरम्मत का काम शुरू कराया जाएगा। तीसरे चरण में 130 स्कूलों में अतिरिक्त भवन का निर्माण कार्य कराया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार अब तक एक भी स्कूल भवन की मरम्मत व नए भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। वहीं दूसरे व तीसरे चरण का काम अब तक शुरू भी नहीं हुआ है।
प्रक्रिया में हुआ विलंब
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत व निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। टेंडर सहित अन्य प्रक्रिया पूर्ण होने में विलंब होने के कारण समय पर काम पूर्ण नहीं हो सका है। पहले चरण में 1172 स्कूलों में काम चल रहा है। निर्माण कार्य जल्द पूर्ण होने की उम्मीद है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …