अम्बिकापुर,25 जून 2023 (घटती-घटना)। कार से उतरते ही मासूम को मोटरसाइकिल चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे मासूम की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के रघुनाथपुर निवासी प्रज्ञा दुबे 6 वर्ष के पिता शौनाथ ने बताया कि रविवार को ससुराल मैनपाट परिवार को लेने गया था। परिवार को लेकर वापस कार से लौट रहे थे। तभी दरिमा के नावानगर के पास गुड़ खरीदने कार रोका गया। जहां 6 वर्षीय मासूम बाथरूम करने कार से उतरी और रोड क्रॉस करते समय दरिमा की ओर से नावानगर की ओर जा रहे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार द्वारा ठोकर मारकर ऐक्सिडेंट कर मौके से फरार हो गया। परिजन द्वारा मासूम बच्ची को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर लाया गया जहां मौत हो गई।
