रायपुर@प्रदेश में गरज-चमक के साथ हुई भारी बारिश

Share

कई जिलों के लिए यलो-ऑरेंज अलर्ट जारी
रायपुर, 24 जून २०२३ (ए)। छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मॉनसून का प्रवेश हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून सिस्टम के प्रभाव से शनिवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा हुई। अब वर्षा को लेकर मौसम विभाग ने 72 घंटे के लिए रेड, यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी 72 घंटों में सरगुजा संभाग के सभी जिलों के साथ रायगढ़, कोरबा और जांजगीर में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की अति संभावना है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बिलासपुर, मुंगेली जिले और रायपुर व दुर्ग संभाग के सभी जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
अगले 24 घंटे में राज्य के दक्षिणी हिस्से बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। वहीं 48 घंटे में बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, गरियाबंद, धमतरी, कोंडागांव, कांकेर और नारायणपुर में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है।


Share

Check Also

एमसीबी@मैं झूठ नहीं बोलता, जो बोलता हूं वो करता हूं और काम तेजी से हो रहा है:स्वास्थ्य मंत्री

Share स्वास्थ्य मंत्री ने 151.13 लाख के विकास कार्यों की सौगात और भूमिपूजन।ख्वाबों का शहर …

Leave a Reply