जांच के लिए 5 सदस्यीय टीम गठित
किशनगंज,24 जून,2023 (ए)। बिहार के खगडç¸या जिले में गंगा पर एक निर्माणाधीन पुल के ढहने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि किशनगंज जिले में एक और निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढह गया।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि राज्य की राजधानी पटना से लगभग 400 किलोमीटर दूर किशनगंज में मेची नदी पर बने पुल का एक खंभा ढह गया। एनएच 327 ई पर निर्माणाधीन पुल पूरा होने पर किशनगंज और कटिहार को जोड़ देगा।
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। पुल के हिस्सा ढहने के कारण की जांच के लिए विशेषज्ञों की पांच सदस्यीय टीम गठित की गई है। प्रथम दृश्यता ये पाइलिंग प्रक्रिया के दौरान मानवीय भूल का मामला लगता है। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव , जिनके पास सड़क निर्माण विभाग है। उन्होंने बताया कि पुल का निर्माण एनएचएआई ने केंद्र की भारल माला परियोजना के हिस्से के रूप में किया जा रहा है। इसका बिहार सरकार से कोई लेना देना नहीं है। ये एनएचएआई के अंतर्गत आता है जिसे संबंधित अधिकारियों या एजेंसियों को पुरस्कृत या दंडित करने का अधिकार है।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …